हरियाणा विधानसभा में उठा HPSC इंग्लिश भर्ती का मुद्दा:MLA जस्सी पेटवाड़ बोले : बिहार के चेयरमैन ने किया बुरा हाल, 35 प्रतिशत क्राइटेरिया खत्म करें

हरियाणा विधानसभा में HPSC की इंग्लिश भर्ती का मुद्दा भी गूंजा। नारनौंद से कांग्रेस MLA जस्सी पेटवाड़ ने विस सत्र के पहले दिन मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस सरकार को हरियाणा में कोई काबिल व्यक्ति नहीं मिला, जो बिहार का चेयरमैन बना दिया। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) चेयरमैन को लेकर MLA जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि चेयरमैन ने ऐसा माहौल बना दिया कि हरियाणा के JRF और गोल्ड मेडलिस्ट बच्चे भी 35 प्रतिशत नंबर नहीं ले पा रहे हैं। वो स्टूडेंट जब चेयरमैन से मिलने जाते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि वे इस काबिल नहीं है। जस्सी पेटवाड़ ने स्पीकर की टोका-टाकी के बीच ही इस पूरे विषय को उठाया। जिस पर कांग्रेस विधायकों ने भी पीछे से समय देने के लिए कहा था। लेकिन स्पीकर ने बेल बजा दी। ये मांग कर रहे हैं कैंडिडेट क्या है विरोध की वजह.. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा इंग्लिश विषय की इस भर्ती में कुल 2 हजार 143 कैंडिडेट्स में से केवल 151 ही पास हुए हैं, जबकि भर्ती के लिए 613 पद निर्धारित हैं। कैंडिडेट के 10 प्रतिशत और पदों के 25 प्रतिशत युवा भी क्वालिफाई नहीं होने पर अब इसके पैटर्न पर सवाल उठाए जा रहे हैं। HPSC ने सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में 35 प्रतिशत अंक का क्राइटेरिया बनाया है, जिसका युवा अब विरोध कर रहे हैं। नहीं मिल रही धरने की परमिशन पंचकूला में हरियाणा लोक सेवा आयोग ऑफिस के सामने 11 दिसंबर को कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश विषय भर्ती के फेल हुए कैंडिडेट ने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बाद वे वहां पर धरना शुरू करना चाहते थे। जिस पर सेक्टर-5 पुलिस ने उन्हें नोटिस दिया था। नोटिस में कहा गया था कि वे पहले धरना स्थल के लिए परमिशन लेकर आए। लेकिन प्रशासन उन्हें धरने की परमिशन भी नहीं दे रहा है।