हरियाणा सीएम आवास पर BLA-1 के साथ मंथन:संगठन मजबूती, बूथ स्तर पर कार्ययोजना पर चर्चा; सैनी बोले-हर व्यक्ति तक पहुंचाएं सरकारी योजनाएं

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के चंडीगढ़ आवास पर रविवार को भाजपा संगठन की बैठक हुई। जिसमें सीएम नायब सैनी व प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने BLA-1 के साथ मंथन किया। प्रदेश महामंत्री (संगठन) फणींद्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया एवं प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सीएम आवास पर बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा में इस समय मतदाता सूची का मिलान चल रहा है। उसके बाद एसआईआर होना है। इसके लिए पार्टी बीएलओ को ट्रेनिंग देगी कि कैसे एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय रहना है, ताकि किसी योग्य मतदाता का नाम न कटे और किसी बाहरी का नाम न जुड़े। इसलिए सभी को सजगता से कार्य करना है। BLA-1 की भूमिका को चुनावी प्रक्रिया की रीढ़ बताते हुए उन्हें सक्रिय एवं सजग रहने का आह्वान किया। अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं योजनाओं की जानकारी: सीएम सीएम नायब सिंह सैनी ने बैठक के दौरान कहा कि संगठन और सरकार के सशक्त तालमेल से ही जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सकता है। सीएम नायब सैनी ने कहा कि भाजपा के द्वारा हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं की हर व्यक्ति को जानकारी होना जरूरी है। तभी जाकर भाजपा का अंत्योदय का संकल्प पूरा हो पाएगा। सीएम नायब सैनी ने कहा कि हर भाजपा कार्यकर्ता का दायित्व है कि वे अपने एरिया में लोगों की इसकी जानकारी कराएं। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर पर कार्ययोजना तथा सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।