रिटायरमेंट से पहले मीडिया से मुखातिब हुए हरियाणा DG जेल:बोले - नई जिम्मेदारी मिली तो करूंगा, जेलों से खत्म किया गैंगस्टर का रूतबा

हरियाणा डीजी जेल आलोक राय अपनी रिटायरमेंट से 2 दिन पहले पंचकूला मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए। IPS आलोक राय ने कहा कि सरकार ने अगर कोई नई जिम्मेदारी सौंपी तो वे करेंगे। फिलहाल बतौर जेल महानिदेशक वे कार्यकाल को गहरा मानते हैं। जेल महानिदेशक आलोक राय के अनुसार गैंगस्टर का जेलों में रूतबा खत्म करने के लिए प्रदेश भर 52 गैंगस्टर की जेल ट्रांसफर उन्होंने की। पहले ही चरण में उन्होंने एक साथ 27 के साथ ऐसा किया। जेल ट्रांसफर की शुरूआत में प्रदेश के उच्चपद आसीन अधिकारियों ने 3 स्तर पर इसको चेक किया। जेल रूल के अनुसार उन्होंने कार्य किया लेकिन किसी ने रूल नहीं पढ़ रखा तो सभी मान रहे थे कि हमने अपने स्तर पर ऐसा किया है। 81 प्रतिशत वीसी से अब पेशी जेलों में अब कैदियों को अब पेशी पर ले जाने के लिए कोर्ट जाने की जरूरत नहीं होती। करीब 81 प्रतिशत पेशी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करवाई जाती है। पहले गैंगस्टर पेशी पर जाते थे तो उनके चेले वीडियो बनाकर गानों के साथ रील चलाते थे। गैंगस्टर का महिमामंडन होता था लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। जेल मुख्यालय के बाहर खोली आउटलेट जेल महानिदेशक आलोक राय ने बताया कि जेल मुख्यालय के बाहर जेल में बने उत्पादों का आउटलेट खोल दिया गया है। जिसमें फर्नीचर का सामान, बेकरी का सामान, ऐलोवीरा से बने प्रोडॅक्ट सहित काफी चीजें उपलब्ध हैं। आउटलेट में मौजूद आइटम के अलावा भी आप फर्नीचर ऑर्डर पर जेल से बनवा सकते हैं। पांच जेलों में शुरू हुए वोकेशनल और आईटीआई कोर्स हरियाणा की पांच जेलों — गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, पानीपत और फरीदाबाद — में वोकेशनल ट्रेनिंग और आईटीआई कोर्स शुरू किए जा चुके हैं। इन जेलों में कक्षाओं के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इस पहल के लिए जेल विभाग और हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस पर जेल विभाग के चीफ प्रोबेशन ऑफिसर विशाल सिंह और एचकेआरएन की जीएम अंबिका पटियाल ने हस्ताक्षर किए।