हरियाणा DGP ओपी सिंह की अंतिम चिट्‌ठी:बोले- IPS रूपी ट्रेन में आज मेरा अंतिम स्टॉप, अब लिखने का शौक पूरा करूंगा

हरियाणा DGP ओपी सिंह आज रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने पुलिस के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम पर बतौर डीजीपी एक अंतिम चिट्‌ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि आईपीएस रूपी ट्रेन का यह अंतिम स्टॉपेज है, यहां उतरना होगा। DGP ओपी सिंह ने कहा कि 1992 के दौरान मैं आईपीएस रूपी ट्रेन में सवार हुआ था, उसी दिन तय था कि मेरा स्टॉपेज 31 दिसंबर 2025 है। मुझे पता था कि यह दिन आएगा और मुझे वहां उतर जाना है। आज वह दिन आ गया है। इस यात्रा में मुझे जो जिस रूप में मिला, वह मेरी स्मृति में है। मेरी रूचि लिखने में है, लिखता तो पहले भी रहा हूं लेकिन लगता है अब और अधिक समय इसे मैं दे पाउंगा। आजादी की असली लड़ाई मुंहजोरों, सनकियों और ठगों के आतंक के खिलाफ है। दुर्भाग्य से जो भी अभी जारी है। आपसे अपेक्षा है कि कानून के राज में आप लोगों के संघर्ष में उनका साथ देंगे। आईपीएस और हरियाणा पुलिस मेरी पहचान है। अब तक मेरे से जो बन पड़ा है, उसमें इन दोनों का बड़ा हाथ है। अब जबकि मेरा पड़ा आ गया है तो कबीर दास की पक्तियां आ रही हैं।