हरियाणा के कॉलेज-यूनिवर्सिटी को DHE का निर्देश:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को करें सिक्योर, अल-फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हुई थी हैक
- Admin Admin
- Dec 24, 2025
हरियाणा के सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटी को हॉयर एजूकेशन निदेशालय ने आदेश दिए हैं कि वे अपने सोशल मीडियो प्लेटफार्म के पासवर्ड को सिक्योर करें। ये आदेश खासकर फेसबुक और एक्स के पासवर्ड को लेकर जारी किए गए हैं। हरियाणा हाॅयर एजूकेशन निदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ऑफिशियल फेसबुक पेज और एक्स आईडी के पासवर्ड का समय-समय पर अपडेट किया जाए। इतना ही नहीं सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए इसे टू स्टैप वेरिफिकेशन वाला अवश्य बनाएं। ताकि ऐसी कोई अप्रिय घटना न घटि हो। इसकी जांच के लिए एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाए। जो अधिकारिक प्लेटफार्म के अपडेट को नियमित तौर पर चेक करे। अगर इसकी वजह से काेई घटना होती है तो संबंधित प्रबंधन की जिम्मेदारी रहेगी। अल-फलाह की वेबसाइट हो गई थी हैक फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को 'इंडियन साइबर एलायंस' नामक ग्रुप ने हैक कर लिया था। हैकर्स ने लैंडिंग पेज पर चेतावनी संदेश छोड़ते हुए 'कट्टरपंथी इस्लामिक यूनिवर्सिटीज़' को भारत में अस्वीकार्य बताया। घटना 11 नवंबर को हुई, फिलहाल डेटा लीक की पुष्टि नहीं हुई है और साइबर सैल मामले की जांच कर रही है। हैकर्स बाेले: जिहाद करना है तो पाकिस्तान जाएं हैकर्स ने वेबसाइट पर एक चेतावनी संदेश छोड़ा, जिसमें लिखा था कि भारत में “कट्टरपंथी इस्लामिक यूनिवर्सिटीज” बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। संदेश में आगे कहा गया, 'अगर आप भारत में रहना चाहते हैं तो शांति से रहिए. अगर जिहाद करना है तो पाकिस्तान चले जाइए। हम आपकी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर पर नजर रख रहे हैं।



