हरियाणा पुलिस का 24 घंटे का महाअभियान:285 अपराधी गिरफ्तार, नशा नेटवर्क पर करारा प्रहार, 14 एफआईआर में 26 तस्कर गिरफ्तार

प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में हरियाणा पुलिस ने बीते 24 घंटों में एक व्यापक और निर्णायक अभियान चलाते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। राज्यभर में की गई इस कार्रवाई के दौरान 37 जघन्य अपराधियों सहित कुल 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हरियाणा पुलिस ने गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त तत्वों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने हत्या, लूट और डकैती जैसे अपराधों में शामिल 37 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे 6 उद्घोषित अपराधियों को भी पकड़कर न्यायिक प्रक्रिया के दायरे में लाया गया। नशा तस्करी के नेटवर्क पर निर्णायक प्रहार नशामुक्त हरियाणा के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 14 मुकदमे दर्ज किए और 26 तस्करों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान 31 किलो गांजा, 16 ग्राम हेरोइन, 32 ग्राम स्मैक, 13 किलो डोडा पोस्त, 135 प्रतिबंधित गोलियां, एक कार, दो मोटरसाइकिल तथा ₹50,000 नकद बरामद किए गए। यह कार्रवाई नशे के संगठित नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। यातायात अनुशासन को लेकर व्यापक सख्ती सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यातायात नियमों के उल्लंघन पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 10,725 चालान किए गए। यह कार्रवाई केवल दंडात्मक नहीं बल्कि नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करने की दिशा में अहम कदम रही। जिलावार प्रदर्शन: गुरुग्राम, नूंह और करनाल अग्रणी गुरुग्राम पुलिस ने सर्वाधिक 53 अपराधियों को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्रवाई की। नूंह पुलिस ने 33 आरोपियों की गिरफ्तारी कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। करनाल पुलिस ने नशा तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते हुए 12 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया। वहीं हिसार से 10 किलोग्राम और पलवल से साढ़े सात किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। फरीदाबाद में 31 अपराधी गिरफ्तार किए गए, जबकि पलवल और जींद पुलिस ने क्रमशः 16 और 14 आरोपियों को पकड़ा। साइबर अपराध पर फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फरीदाबाद साइबर थाना एनआईटी ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ₹1.08 करोड़ की ठगी के मामले में आरोपी बलराम को मथुरा से गिरफ्तार किया। आरोपी ने “माउंट अप्रैल इंडिया मार्केटिंग” नाम से फर्जी फर्म बनाकर लोगों को झांसे में लिया था। इसके अलावा स्वयं को यूएलबी हरियाणा का कर्मचारी बताकर ₹2.32 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी नसीरुद्दीन और सोहिल को जयपुर से गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी फर्जी लिंक भेजकर मोबाइल हैक कर बैंक खातों से धनराशि निकालते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूरे साइबर नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी है। साइबर हेल्पलाइन 1930: जनता की कमाई की सुरक्षा ढाल हरियाणा पुलिस की त्वरित और तकनीकी कार्रवाई के चलते साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव हुआ है। साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज 293 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रिपोर्ट की गई ₹1.38 करोड़ की ठगी में से 45.1 प्रतिशत यानी ₹62,35,205 की राशि समय रहते होल्ड करवाई। इसके अतिरिक्त 20 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ₹77,62,500 की राशि पीड़ितों को वापस दिलाई गई। भविष्य में अपराध रोकने के लिए 712 मोबाइल नंबर, 67 आईएमईआई नंबर ब्लॉक किए गए तथा 32 भ्रामक सोशल मीडिया लिंक टेक-डाउन कराए गए।