हरियाणा में स्कूल प्रिंसिपल को होंगे स्कूल अलॉट:विभाग ने प्रमोट किए 218 PGT, 349 स्कूलों में पद खाली, रेवाड़ी में ऐसे 52 स्कूल

हरियाणा शिक्षा विभाग ने 218 PGT को प्रमोट कर प्रिंसिपल बनाया है। अब शिक्षा विभाग की ओर से भी इन्हें स्कूल अलॉट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन प्रक्रिया से प्रिंसिपल को स्टेशन दिए जाएंगें। हरियाणा शिक्षा विभाग ने नए प्रिंसिपल को ऑनलाइन काउंसिलिंग में हिस्सा लेने के लिए सोमवार शाम 5 बजे तक का समय दिया है। जिसमें उन्हें अपने चॉइस के सेंटर भरने हैं। प्रदेश के 349 स्कूलों में प्रिंसिपल के पद खाली हैं। जिसके लिए 218 PGT को प्रमोट कर प्रिंसिपल बनाया गया है। अब ये ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अपने चॉइस देंगे, जिसके बाद इन्हें नियमानुसार सेंटर मिलेंगे। रेवाड़ी में सबसे अधिक पद खाली हरियाणा में स्कूल प्रिंसिपिल के 349 पद खाली हैं। रेवाड़ी में सबसे अधिक 52 तो पंचकूला में सबसे कम 1 पद खाली है। वहीं झज्जर में 40, सोनीपत में 29, भिवानी में 24, महेंद्रगढ़ में 19, जींद में 19, गुरुग्राम और फरीदाबाद मेंं 17-17, कैथल में 15, कुरुक्षेत्र में 12 व करनाल में 11 पद खाली हैं। प्रदेश भर में नए प्रिंसिपल के चार्ज संभालने के बाद भी करीब 121 स्कूल ऐसे रहेंगे, जिनमें प्रिंसिपल नहीं है। प्रिंसिपल नहीं होने से दिक्कत स्कूलों में प्रिंसिपल सबसे अहम पद होता है। इसकी जिम्मेदारी स्कूल में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्यों की होती है। साथ ही पढ़ाई को लेकर शेड्यूल तैयार करने समेत निगरानी का जिम्मा भी होता है। इनके अलावा, अन्य गतिविधियों से लेकर प्रदेश और केंद्र की योजनाओं को भी लागू कराना होता है।