हरियाणा के हर जिले में बनेगा स्पोर्टस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस:22 पीएमश्री और मॉडल संस्कृति स्कूल चयनित, कुश्ती-बॉक्सिंग और बैडमिंटन पर फोकस

हरियाणा के हर जिले में प्रदेश सरकार स्पोर्टस एक्सीलेंसी सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है। प्रदेश के शिक्षा विभाग ने इसके लिए हर जिले से एक पीएमश्री और मॉडल संस्कृति स्कूलाें का चयन भी कर लिया गया है। हरियाणा स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटफिकेशन के अनुसार प्रदेश में कुश्ती-बॉक्सिंग और बैडमिंटन गेम पर फोकस करते हुए स्पोर्टस एक्सीलेंस सेंटर खोले जा रहे हैं। प्रदेश के 5 स्कूलाें में कुश्ती व 5 में बॉक्सिंग व 4 स्कूलों में बैडमिंटन के एक्सीलेंस सेंटर होंगे। वहीं क्रिकेट के लिए केवल सिरसा जिले को चुना गया है। वहीं फतेहाबाद के बैजलपुर स्कूल में हॉकी का एक्सीलेंस सेंटर होगा। 15 जिलों में तैयार होंगे मल्टीपर्पज हॉल झज्जर के दुजाना में फुटबाल के लिए घास वाला ग्राउंड तैयार किया जाएगा। वहीं 15 जिलों में मल्टीपर्पज हॉल तैयार किए जाएंगें। जिनमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रेसलिंग, बॉक्सिंग व कबड्डी की तैयारियां हो सकेंगी। तैराकी के लिए प्रदेश फरीदाबाद के समयपुर व पंचकूला के सेक्टर-20 स्कूल में स्वीमिंग पूल बनाया जाएगा। मंजूरी के लिए वित्त विभाग को भेजा हरियाणा स्कूली शिक्षा विभाग ने स्कूलों का चयन कर प्रस्ताव वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। वहां से मंजूरी के बाद स्कूलों में संबंधित सेंटर के निर्माण के लिए फंड जारी किए जाएंगें। उम्मीद की जा रही है अगले सत्र से पहले स्कूलों में सेंटर निर्माण के लिए कार्य शुरू हो जाएगा।