हरियाणा की जेलों में बना पढ़ाई माहौल:जेल DG बोले : 550 बंदी देंगे 10वीं और 377 देंगे 12वीं की परीक्षा, 704 कर रहे स्नातक
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
हरियाणा की जेलों में पढ़ाई का माहौल बन रहा है। जिसका असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है क्योंकि दस साल के मुकाबले केवल वर्तमान साल में ही उतने बंदी और कैदी पढ़ाई के लिए इनरोल हुए हैं। हरियाणा जेल महानिदेशक आलोक राय ने वीरवार को बताया कि वर्तमान साल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) से 10वीं में 550 बंदी, 12वीं में 377 बंदी और वेल्डिंग कोर्स में 20 बंद इनरोल हुए हैं। वहीं इग्नू के तहत ग्रेजुएशन के लिए 704, पोस्ट ग्रेजूएशन के लिए 16 व सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 134 बंदी इनरोल हुए है। जिनकी परीक्षा इसी माह प्रस्तावित है। जेल महानिदेशक के अनुसार 14 साल के दौरान 1138 ने 10वीं, 771 बंदियों ने 12वीं कक्षा पास की है। वहीं 20 बंदियों ने व्यवासियक कोर्स भी किए। जिस पर ध्यान देने के बाद इस साल इनरोलमेंट बढ़ी है। अंगूठा लगाने वाला साइन करके जाए डीजी जेल आलोक राय ने कहा कि उनका प्रयास है कि जेल में जो बंदी अंगूठा लगाकर आते हैं, वो जाते समय हस्ताक्षर करके निकले। जेलों में शिक्षा के माध्यम से उनके सुधार की दिशा में दूसरा मौका है। साक्षरता से कैदिया के जेल में अनुशासन व शांति से सजायापन के लिए मददगार होगी। 5 जेलों में शुरू हो चुके वोकेशनल कोर्स हरियाणा की पांच जेलों — गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, पानीपत और फरीदाबाद — में वोकेशनल ट्रेनिंग के साथ-साथ आईटीआई कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। सभी जेलों में कक्षाओं के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इस एमओयू पर जेल विभाग के चीफ प्रोबेशन ऑफिसर विशाल सिंह और एचकेआरएन की जीएम अंबिका पटियाल ने हस्ताक्षर किए।



