HPSC ने जारी किया सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट रिजल्ट:पॉलिटिकल साइंस में 173 कैंडिटेट इंटरव्यू को योग्य, जनरल में शामिल 13 रिजर्व कैटेगरी कैंडिडेट

हरियाणा कालेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए HPSC ने सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट रिजल्ट जारी किया है। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के पॉलिटिकल साइंस विषय के 173 कैंडिटेट को आयोग ने इंटरव्यू के लिए योग्य माना है। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने मई 2024 में कालेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में पॉलिटिकल साइंस विषय के 81 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की। भर्ती के लिए 19 मई को नोटिफिकेशन जारी हुआ था। भर्ती प्रक्रिया में 40 पद जनरल, 8 पद ओएससी, 7 पद डीएससी, 14 बीसीए, 5 बीसीबी व 7 पद ईडब्ल्यूएस के लिए रिजर्व किए गए थे। जिसके लिए 20 जुलाई को सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट हुआ था। 7 कैंडिडेट को कोर्ट आदेश पर मिला मौका भर्ती परीक्षा के सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में आयोग ने 173 कैंडिडेट को योग्य माना है। वहीं इनमें से 13 कैंडिडेट ऐसे हैं, जो रिजर्व से जनरल कैटेगरी में शामिल हुए हैं। भर्ती प्रक्रिया में 7 कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन्हें हाईकोर्ट के आदेश पर प्रोविजनल तौर पर शामिल गया है। उनका वे इंटरव्यू में भी योग्य पाए जाते हैं तो उनका फाइनल फैसला कोर्ट केस के बाद होगा। अब होगा इंटरव्यू इंटरव्यू के लिए अब 173 कैंडिडेट को मौका मिलेगा। आयोग के द्वारा अभी इंटरव्यू के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि दिसंबर 2025 में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के पॉलिटिकल साइंस विषय के इंटरव्यू होंगे।