पंचकूला स्वदेशी मेले में आएंगे आज मंत्री रणबीर गंगवा:समापन कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे गजेंद्र फौगाट, हरियाणवी विरासत की लगी है प्रदर्शनी
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
हरियाणा के पंचकूला में चल रहे स्वदेशी मेले में आज PWD मंत्री रणबीर गंगवा बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। वहीं समापन कार्यक्रम में लोक कलाकार गजेंद्र फौगाट प्रस्तुति देंगे। मेले के समापन समारोह को समरसता सम्मेलन का नाम दिया गया है। पंचकूला के स्वदेशी मेले में करीब 200 स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉल पर देश में निर्मित उत्पाद सजाए गए हैं। जहां पर हर दिन शाम को कलाकारों की प्रस्तुति होती रही है तो सुबह के सत्र में प्रदेश के एक मंत्री बतौर मुख्यातिथि पहुंचते हैं। हालांकि समापन समारोह सुबह है, इसलिए आज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सुबह के सत्र में ही होगा। भव्य स्वदेशी दरवाजा और हरियाणवी पगड़ी के स्वरूप विरासत हेरिटेज विलेज के संयोजक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि स्वदेशी मेले में विरासत की ओर से एक भव्य स्वदेशी दरवाजा तैयार किया गया है। इसके अलावा हरियाणा की पगड़ी के विविध स्वरूप यहां प्रदर्शित किए गए हैं। चौपाल का दृश्य, जिसमें दादा-पोता चारपाई पर बैठे हुए हैं, विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कृषि संस्कृति की झलक: 70 साल पुरानी जेल और टांगलियां प्रदर्शनी में हरियाणा की कृषि संस्कृति से जुड़ी कई प्राचीन वस्तुएं भी रखी गई हैं। इनमें पुराने हल, खेतों में प्रयोग होने वाली बैलों की गोडी, कुएं में उपयोग किए जाने वाले डोल, किसान द्वारा अनाज मापने के मापक, बीज बोने के लिए प्रयोग किए जाने वाले ओरने, पशुओं के गले की लकड़ी की घंटियां, तथा 70 साल पुरानी जेल और टांगलियां शामिल हैं। ये सभी वस्तुएं पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। दो सौ साल पुराने बर्तन और लुगदी के बने बोहिए प्रदर्शनी में लुगदी से बने बोहिए और दो सौ साल पुराने बर्तन भी प्रदर्शित किए गए हैं, जो आगंतुकों के लिए कौतूहल का विषय बने हुए हैं। डॉ. पूनिया ने बताया कि यह स्वदेशी महोत्सव 28 दिसंबर तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा, जिसमें हरियाणा की परंपरा, संस्कृति और स्वदेशी गौरव की झलक देखने को मिलेगी।



