पंचकूला में बिना सड़क बने कर दी 60 लाख पेमेंट:DC ने SDM को बनाया इंक्वायरी अफसर, 3 दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
पंचकूला में मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों ने बिना सड़क बने ही ठेकेदार को 60 लाख रुपए की पेमेंट कर दी। जबकि ठेकेदार ने सड़क बनाई ही नहीं, वो निर्माण को अधूरा छोड़कर जा चुका है। डीसी के पास रात्रि शिविर में शिकायत आई तो अब जांच के आदेश हुए हैं। पंचकूला डीसी सतपाल शर्मा ने 29 दिसंबर की रात को बागवाली गांव में समाधान शिविर लगाया। जहां पर ग्रामीण ने समानवा-बिछपड़ी सड़क बनवाने के लिए कही। डीसी सतपाल शर्मा ने मार्केटिंग बोर्ड अधिकारियों से सड़क के बारे में पूछा तो उन्होंने कि ड्राइंग अप्रूवल के लिए गई है। ग्रामीण ने बताया कि सड़क शुरू हुई थी लेकिन बाद में बंद हो गई। बीच में काम छोड़ गया ठेकेदार डीसी ने अधिकारियों से बिना कि बिना ड्राइंग के सड़क निर्माण कैसे शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि डंपर ज्यादा चलने के लिए ठेकेदार ने काम बीच में ही छोड़ दिया है। जिस पर डीसी ने पूछा कि कितनी पेमेंट हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि 80 लाख रुपए का टेंडर रहा, जिसमें से 60 लाख रुपए की पेमेंट हो चुकी है। एसडीएम करेंगे अब जांच डीसी ने मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ को कहा कि अब क्या बाकी रह गया है। काम शुरू हुए बिना ही 60 लाख रुपए की पेमेंट कैसे कर दी गई। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम को 3 दिन में जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश दिए। रात्रि दरबार में आई इस प्रकार की शिकायतें



