पंचकूला में निकला 8 फीट लंबा अजगर:वन विभाग टीम ने किया रेसक्यू, जंगल में छोड़ा, एक दिन पहले आया था तेंदुआ
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
हरियाणा के पंचकूला में रविवार को 8 फीट लंबा अजगर निकल आया। अजगर निकलने के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची। टीम ने अजगर को रेसक्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। पंचकूला के चौंकी गांव में रविवार को अजगर निकलने के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को भेजी गई। जिस पर वन विभाग का कर्मचारी लियाकत अली खान मौके पर पहुंचा। लियाकत अली खान ने मौके पर अजगर को रेसक्यू किया। अजगर की लंबाई करीब 8 फीट मिलीं। सुरक्षित जंगल में छोड़ा वन विभाग कर्मचारी लियाकत अली खान ने बताया कि अजगर को रेसक्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। मौसम बदलने के समय ऐसे जंगली जीव आबादी वाले एरिया में आ जाते हैं। वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर सुरजीत ने बताया कि इस तरह से अगर कोई जंगली जीव सामने आता है तो इसकी सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दें। शनिवार को शहर में आ गया था तेंदुआ पंचकूला शहर के सेक्टर-6 एरिया में तेंदुआ घुस आया। एक निर्माणाधीन मकान में तेंदुआ घुसने की सूचना पर टीम पहुंची लेकिन उसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी। जिसके चलते ड्रोन मंगवाया गया। ड्रोन की सहायता से उसकी लोकेशन पता लगाने का प्रयास किया गया तो वह दीवार फांदकर जंगल की ओर भाग गया।



