पंचकूला एक्सीडेंट में एसी मैकेनिक की मौत:बाइक पर लौट रहा था घर, वाहन ने कट मारा तो सड़क पर गिरा, 3 बच्चों का पिता

हरियाणा के पंचकूला में गाड़ी के कट से बाइक सवार युवक सड़क पर जा गिरा। जिसे एंबुलेंस की सहायता से पंचकूला सेक्टर-6 अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पंचकूला के मौली गांव निवासी मोहन लाल ने बताया कि रात करीब साढे 7 बजे उसके पास किसी परिचित ने फोन कर बताया कि मेरे चचेरे भाई रवि का गांव टाबर के पास एक्सीडेंट हो गया है। उसके बाद मोहनलाल मौके पर पहुंचा तो वहां सड़क किनारे रवि व उसकी बाइक पड़े थ। रवि के सिर व मुंह से खून निकल रहा था। मोहनलाल ने तुरंत एंबूलेंस को बुलाया और सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। अचानक कट से हुआ हादसा मोहनलाल के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे बताया कि रवि नेशनल हाईवे के टांगरी नदी पुल पर ठीक रफ्तार से चल रहा था। इसी दौरान एक गाड़ी ने रवि के सामने बिना लाइट व हॉर्न दिए अचानक कट मार दिया। जिसके कारण रवि की बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा बाइक गिर गई। इसी वजह से आई चोटें के कारण रवि की मौत हो गई। मृतक रवि पंचकूला व आसपास के एरिया में एसी मैकेनिक का काम करता था। रवि के 3 बच्चे हैं, जिनमें छोटा बेटा 7 माह का है। जबकि उसकी 2 बेटियां 6 साल व 3 साल की हैं। कर लिया है मामला दर्ज : जांच अधिकारी पंचकूला के थाना रायपुर रानी के जांच अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ धारा 106,281, 324(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द ही ट्रैस कर लिया जाएगा।