पंचकूला में दुकान से चोरी किया कैश और सामान:​​​​​​​कैमरे में दिखे 2 युवक, ताला नहीं टूटा तो दानपात्र भी उठा ले गए

हरियाणा के पंचकूला में एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने कैश और सामान चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पिंजौर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। दुकान के पास लगे CCTV में 2 युवकों के चेहरे सामने आए हैं। पंचकला के पिंजौर निवासी खेमचंद ने बताया कि उनकी दुकान से चोरों ने बीड़ी-सिगरेट व लाइटर चोरी कर लिए। दुकान के गल्ले से 3-4 हजार रुपए चोरी कर लिए। वहीं दुकान पर रखा नगर खेड़ा का दानपत्र (गल्ला) भी चोरी हो गया। जिसमें करीब 15 हजार रुपए थे। चारों से जब उसका ताला नहीं टूटा तो उसे भी उठा ले गए। दुकान के पास लगे एक कैमरे में 2 युवक दिखाई दिए हैं। जो करीब 10 मिनट में ही वारदात को अंजाम देने के बाद दानपात्र लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कर लिया है मामला दर्ज : जांच अधिकारी पंचकूला के पिंजौर थाना पुलिस के जांच अधिकारी सुरजीत ने बताया की पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर धारा 331(4),305 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 2 युवकों के चेहरे सीसीटीवी में आए हैं, उनकी तलाश की जा रही है। आसपास के लोगों को सीसीटीवी फुटेज दिखाई जा रही है, हालांकि कैमरे में चेहरे स्पष्ट नहीं आए हैं।