पंचकूला सिविल अस्पताल में आज डॉक्टरों की हड़ताल:दिन भर सेवाएं बंद रखने का दावा, PMO बोले: मुलाना कॉलेज के डॉक्टर देंगे सेवाएं

हरियाणा के सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सक आज अपनी सेवाओं को बाधित रखेंगे। पंचकूला सिविल अस्पताल में भी आज चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे, जिससे आज व कल मरीजों काे परेशानी आ सकती है। पंचकूला सिविल अस्पताल में ओपीडी व दूसरे सेवाएं बाधित रखने व मुलाना से स्टॉफ बुलाकर ओपीडी चलाने के कारण टकराव की स्थिति भी बन सकती है। जिसको लेकर विभाग की ओर से अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात रखने की डिमांड भेजी गई है। डिलीवरी व सिजेरियन के लिए भी सर्जन की व्यवस्था विभाग की ओर से की गई है। वहीं पोस्टमार्टम के लिए भी 2 फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। नहीं निकाला गया समाधान : डा. राजेश ख्यालिया हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के प्रधान डा. राजेश ख्यालिया के अनुसार वे एसएमओ की सीधी भर्ती के विरोध में आज व कल पूर्ण हड़ताल पर हैं। वे इस दौरान ओपीडी सेवाएं, इमरजेंसी, ऑपरेशन व पोस्टमॉर्टम जैसे कार्य भी नहीं करेंगे। हरियाणा सचिवलाय में भी उनकी अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला गया। हर प्रकार का स्टाफ मांगा : डा. चौहान पंचकूला सिविल अस्पताल के पीएमओ डा. आरएस चौहान सिविल अस्पताल में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। ओपीडी व दूसरी जरूरी सेवाओं के लिए मुलाना मेडिकल कॉलेज से स्टाफ को बुलाया गया है। वहीं स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्‌टी भी रद्द की गई हैं। मरीजों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।