पंचकूला में 12वीं कक्षा की छात्रा लापता:स्कूल जाने के लिए घर से निकली, PHC में खड़ी मिली स्कूटी, नहीं पहुंची स्कूल

हरियाणा के पंचकूला में 12वीं कक्षा की छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। परिजनों ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। पंचकूला के चंडीमंदिर थाना के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की जाॅब की करता है। उसकी बेटी 12वीं कक्षा की छात्रा है। जो एक्टिवा लेकर स्कूल जाती है। 19 दिसंबर को भी उसकी बेटी स्कूटी लेकर घर से स्कूल जाने के लिए निकलीं थी। दोपहर को जब वह स्कूल से वापस नहीं आई तो उसने स्कूल में जाकर पता किया। जहां पर प्रिंसिपल ने बताया कि उनकी बेटी तो स्कूल आई ही नहीं। उन्होंने आसपास के एरिया में खुशी की तलाश शुरू की तो उसकी स्कूटी PHC में खड़ी मिली। लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला। स्कूटी के इस प्रकार मिलने के बाद परिवार के लोगों की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि जिस पीएचसी में स्कूटी मिली है, उसके कैमरे भी खराब हैं। परिजनों के अनुसार उन्हें किसी अनहोनी का डर सता रहा है। कर रहे हैं तलाश : SHO पंचकूला के चंडीमंदिर थाना SHO रामपाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर छात्रा की गुमशुदगी दर्ज की गई है। छात्रा की तलाश के लिए उनकी टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।