पंचकूला CM सैनी ने दिखाई मैराथन को हरी झंडी:5 हजार जवानों ने लिया अटल जन सेवा को समर्पित दौड़ में हिस्सा, DC ने बरसाए फूल

हरियाणा के पंचकूला में बुधवार को सुबह मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई। पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित यवनिका गार्डन से मैराथन की शुरूआत की गई। जिसके बाद पुलिस जवान दौड़ लगाते हुए पासिंग परेड सेंटर ताउ देवीलाल स्टेडियम पहुंचे। पंचकूला में पुलिस पासिंग परेड से पहले पुलिस के नए जवान यवनिका गार्डन में आयोजित मैराथन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। जहां पर सीएम नायब सैनी ने सभी का स्वागत किया और उनकी दौड़ को हरी झंडी दिखाई। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के एक दिन पूर्व इस दौड़ को जन सेवा को समर्पित अटल दौड़ नाम दिया गया। इस दौरान पंचकूला के डीसी सतपाल शर्मा व भाजपा पदाधिकारियों ने पुलिस जवानों पर फूल बरसाए। सीएम बोले : पढ़े-लिखे युवा बदलेंगे समाज सीएम नायब सिहं सैनी ने कहा कि 5 हजार नए जवानों में करीब 80 प्रतिशत ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट हैं। पुलिस में पढ़े-लिखे बच्चे आए हैं, जो समाज कोई नई दिशा देंगे। समाज में बदलाव के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। युवाओं के चेहरे की चमक बता रही है कि वे पुलिस की ड्यूटी के लिए कितने उत्सुक हैं। नई जिम्मेदारी को प्रदेश के युवा बखूबी अपने कंधों पर लेंगे तथा समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान देंगे। अनुशासन का प्रतिबिंब है दौड़ सीएम नायब सैनी ने कहा कि यह दौड़ जवानों द्वारा 39 सप्ताह प्रशिक्षण को पूर्ण करने के उपरांत उनके अनुशासन का प्रतिबिंब है। इस दौड़ में ग्रामीण परिवेश के 4 हजार 252 जवान और शहरी परिवेश के 809 जवान एक साथ कदम बढ़ा रहे हैं, जो पूरे हरियाणा की एकजुटता का संदेश है। 2390 जवान 26 वर्ष से भी कम आयु के है, जो प्रदेश की पुलिसिंग में नई ऊर्जा और स्फूर्ति का संचार करेंगे।