पंचकूला में कर्नल की पत्नी का बैग चोरी:रेस्टोरेंट के बाहर पार्क थी कार, किट्टी पार्टी में गई थी पीड़िता, कैश व मोबाइल ले गया चोर
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
पंचकूला शहर में रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कार से कर्नल की पत्नी का बैग चोरी कर लिया गया। पीड़िता की शिकायत पर पंचकूला सेक्टर-5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है। पंचकूला के सेक्टर-8 निवासी कर्नल डीवी छिब्बर की पत्नी कचंन छिब्बर ने बताया कि वह सेक्टर-9 के सागर रत्ना रेस्टोरेंट में गई थी। जहां पर उनकी किट्टी पार्टी चल रही थी। पार्टी से लौटी तो उन्होंने देखा कि कोई कार से उसका बैग चोरी कर ले गया। जिसमें उनका मोबाइल फोन व 5 हजार रुपए रखे हुए थे। पीड़ित के अनुसार बैग में उनके कुछ पर्सनल आइटम रखे हुए थे। जिन्हें चोर लेकर चला गया। उन्होंने आसपास के दुकानदारों से भी पता किया लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। जिसके बाद वे सेक्टर-10 पुलिस चौकी पहुंची, जहां पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। चैक कर रहे हैं सीसीटीवी : ASI संजीव पंचकूला सेक्टर-5 थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। वे पार्किंग एरिया के आसपास में लगे सीसीटीवी की फुटेज चैक करवा रहे हैं। हालांकि अभी कोई सुराग नहीं लगा है। उनकी टीम जल्द आरोपियों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।



