पंचकूला में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर DC की मीटिंग:2002 की मतदाता सूची से हो रहा मिलान, सभी राजनीतिक दल बुलाए, बूथ लेवल एजेंट
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
पंचकूला के लघु सचिवालय में बुधवार को डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। डीसी ने कहा कि सभी राजनैतिक दल फोटोयुक्त मतदाता सूची को स्वच्छ तथा त्रुटिरहित तैयार करने हेतु जिले की दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर अपने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करें। बीएलए की नियुक्ति करने का मुख्य उददेश्य मतदाता सूचियों को साफ सुथरा व त्रुटि रहित बनाया जाना है। बीएलए को उस सम्बंधित क्षेत्र की जानकारी रहती है कि कौन सा व्यक्ति 18 वर्ष पूरी कर चुका है और उसका वोट बना है या नहीं, किस व्यक्ति की मृत्यू हो चूकी है या फिर कौन स्थाई तौर पर स्थानांतरित हो चुका है। नहीं मांगे जाते OTP उन्होने बताया कि किसी भी मतदाता से इस सम्बंध में विभाग द्वारा कोई भी ओटीपी या लिंक शेयर करने के लिए अनुरोध नहीं किया जाता है। विभाग द्वारा नियुक्त बी.एल.ओ. स्वयं ही मतदाता से व्यक्तिगत सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त करेगा। उपस्थित सभी सदस्य इस बारे में मतदाताओं को अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूक करें। 2002 की सूची से हो रहा मिलान जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधि के तहत जिले में सभी बीएलओ द्वारा राज्य में हुए पिछले गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची वर्ष 2002 से राज्य के वर्तमान मतदाताओं का मिलान किया जा रहा है। जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है लेकिन उनके माता-पिता, दादा-दादी का नाम भारत के किसी राज्य की या हरियाणा राज्य की किस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के किस भाग (मतदान केन्द्र संख्या) व मतदाता सूची की क्रम संख्या में वर्ष 2002 की मतदाता सूची में दर्ज था, उनके साथ मिलान किया जा रहा है। 25 प्रतिशत कार्य हो चुका पूरा जिले के वर्तमान में चार लाख अड़तीस हजार मतदाताओं में से लगभग एक लाख तीस हजार मतदाताओं को वर्ष 2002 की मतदाता सूची के साथ मिलान (मैपड) किया जा चुका है। शेष बचे योग्य मतदाताओं का भी मिलान (मैपड) किया जाना है। बैठक में एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश जागृति, इलेक्शन विभाग के नायब तहसीलदार अजय राठी, कानूनगो कुलदीप, भारतीय जनता पार्टी से राजेंद्र नौनीवाल, कांग्रेस पार्टी से रणधीर सिंह राणा, आईएनएलडी से भागीरथ, जेजेपी से ईश्वर सिंह सिंहमार, आम आदमी पार्टी से राजीव मनौचा और सीपीआईएम से आरएस साथी उपस्थित रहे।



