पंचकूला DG हेल्थ ऑफिस के बाहर डॉक्टरों की भूख हड़ताल:बिना जांच लौट रहे हार्ट पेशेंट, एक्सरे-अल्ट्रासाउंड के लिए भीड़, तीन मशीनों पर केवल एक डॉक्टर

हरियाणा के पंचकूला में डीजी हेल्थ ऑफिस के बाहर डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उधर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर डॉक्टर को पर्सनली एस्मा का ऑर्डर भेजा जा रहा है। हड़ताल के दौरान पंचकूला के अस्पताल में मरीज बिना जांच के लौट रहे हैं। पंचकूला सिविल अस्पताल की ओपीडी में हॉर्ट पेशेंट को ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ रही है। डॉक्टर नहीं मिलने के कारण मरीज पुरानी दवा को ही फिर से लेने पर मजबूर हो रहे हैं। वहीं आयुष विभाग के डॉक्टरों से मेडिसिन ओपीडी में काम लिया जा रहा है। इसके अलावा मुलाना काॅलेज से आए पीजी स्टूडेंट व कंसलटेंट मरीजों की जांच में जुटे हैं। मरीजों को सबसे अधिक समस्या अल्ट्रासाउंड व एक्सरे लाइन पर है। जहां की केवल 3 मशीनाें पर केवल एक डॉक्टर है। जिसके कारण मरीजों का काफी देर से नंबर आ रहा है। ये बोले मरीज पुलिस बल किया तैनात पं​​​चकूला डीजी हेल्थ ऑफिस के बाहर डॉक्टर की भूख हड़ताल को देखते हुए सरकार की ओर से पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं पंचकूला सिविल अस्पताल में भी करीब 15 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हालांकि डॉक्टर बिना किसी झगड़े के अपनी स्ट्राइक को चला रहे हैं। सरकार की ओर से नहीं मिला प्रस्ताव: प्रधान एचीसीएमएस के प्रधान डा. राजेश ख्यालिया ने बताया कि सरकार उनकी बात पर विचार नहीं कर रही है। उन्हें दबाव के लिए एस्मा लागू हो रहा है। बातचीत के लिए सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। वे मांग पूरी होने के तक भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं।