पंचकूला में किसान ने बताई मिट्‌टी कटाव की समस्या:DC ने मांगी मौका रिपोर्ट, अधिकारियों को दिए बांध बनाने के निर्देश, शिविर में सुनीं 9 समस्याएं

पंचकूला में वीरवार को डीसी सतपाल शर्मा ने समाधान शिविर में छोटी मण्डलाय गांव के बलवंत की भारी बारिश में घर के पास मिट्टी कटाव होने पर बांध बनवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीसी सतपाल शर्मा ने समाधान शिविर में जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में आई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर व तय समय सीमा में समाधान करें। वे वीरवार को लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने समाधान शिविर में 9 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। सोमवार व वीरवार चलता है समाधान शिविर जिले में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस के दिन सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं की मुख्यमंत्री स्वयं मानिटरिंग करते हैं और समाधान शिविर से जुडते भी हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में नगराधीश जागृति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, तहसीलदार सुरेश कुमार, जिला वन अधिकारी, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक मौजूद रहे।