पंचकूला IT कंपनी इंजीनियर से 17 लाख ठगे:टास्क पूरा करने पर मुनाफे का झांसा; आरंभ में 3 बार पेमेंट करके फंसाया

हरियाणा के पंचकूला में साइबर ठगों ने आईटी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर से 17 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उन बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है, जिनमें ठगों ने रकम ट्रांसफर करवाई। पंचकूला सेक्टर-20 निवासी मुकुल गुप्ता ने बताया कि वह चंडीगढ़ की एक आईटी कंपनी में नौकरी करता है। 17 नवंबर को उसके पास टेलीग्राम पर एक मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि टास्क पूरे करने पर मुनाफा मिलेगा। शुरुआत में उसे यह ऑफर सही लगा, तो उसने 7 हजार रुपए निवेश कर टास्क पूरे करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे तीन बार में करीब 10 हजार रुपए वापस मिले, जिससे उसे भरोसा हो गया और उसने आगे निवेश बढ़ा दिया। धीरे-धीरे बढ़ाई रकम, कुल 17 लाख रुपए गंवाए मुकुल ने पहले 5 हजार, फिर 21 हजार और 65 हजार रुपए भेजे। इसके बाद उसे अलग-अलग बैंक खातों में साढ़े 4 लाख रुपए भेजने के मैसेज मिले। जब उसने यह रकम जमा कर दी, तो उससे 7 लाख रुपए और जमा करवाए गए। इसके बाद ठगों ने कहा कि 5 लाख 30 हजार रुपए टैक्स के रूप में जमा करने पर उसे 17 लाख 69 हजार रुपए मिलेंगे। मुकुल ने टैक्स के नाम पर बताई गई रकम भी भेज दी। इसके बाद ठगों ने उससे 10 लाख रुपए और मांगे। जब उसने पैसे न होने की बात कही, तो चैट बंद कर दी गई और संपर्क तोड़ दिया गया। पुलिस ने दर्ज किया मामला, खातों की जांच जारी साइबर थाना के एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उनकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि खातों के जरिए ठगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।