पंचकूला में रिटायर्ड कर्नल के घर से जेवर-कैश चोरी:हैदराबाद में रहता है परिवार, पड़ोसियों ने फोन पर बताई चोरी की घटना

हरियाणा के पंचकूला में रिटायर्ड कर्नल के घर से चोरों ने कैश-जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित ने पंचकूला सेक्टर-14 थाना पुलिस को शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचकूला निवासी सरबजीत सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ अप्रैल 2025 से हैदराबाद में रहता है। उसका एक मकान पंचकूला के सेक्टर-17 में है। जहां पर उन्हें चोरी की सूचना मिली तो वे यहां पर देखने के लिए पहुंचे। घर से कैश और जेवर चोरी हुए हैं। ये जेवर और कैश चोरी पीड़ित की अनुसार चार हीरे जड़ित सोने की अंगूठी, मूंगा के साथ जेंट्स सोने की अंगूठी, चांदी 4 सिक्के, चांदी की सॉरक्लिप मोर डिजाइन, चांदी की 5 प्लेटें विभिन्न आकार, चांदी के सिक्के 40 ग्राम, चांदी के सिक्के 15, कीमती पत्थर - माणिक, पन्ना, नीलमणि, चांदी की पायल एक जोड़ी व करीब 75 हजार रुपए कैश चोरी हुआ है। चल रही है जांच : ASI चिरंजीलाल पंचकूला सेक्टर-14 पुलिस थाना के ASI चिरंजीलाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले में जांच चल रही है। जल्द ही चोरी के आराेपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।