पंचकूला में 3 बदमाशों ने छीना मजूदर से कैश:बैंक से निकलवा कर लौट रहा था घर, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
हरियाणा के पंचकूला में बदमाशों ने एक व्यक्ति का रास्ता रोककर उससे 45 हजार रुपए छीन लिए। पीड़ित की शिकायत पर पंचकूला के सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचकूला की इंदिरा कालोनी निवासी संजय ने बताया कि सेक्टर-8 स्थित पीएनबी से 45 हजार रुपए कैश निकलवा कर घर लौट रहा था। जब वह सेक्टर-16 के लेबच चौक के पास पहुंचा तो वहां पर 3 लड़के खड़े हुए थे। उन्होंने उसका रास्ता रोक लिया और उसे धमकाने लगे। उनमें एक लड़के ने उसकी जेब से पैसे निकाल लिए। पैसे निकालने पर मैंने रोकने का प्रयास किया तो युवक उसे धमकाने लगा। जाते समय युवकों ने उससे कहा कि अगर पुलिस को शिकायत दी तो जान से मार देंगे। चल रही है जांच : ASI चिरंजीलाल पंचकूला के सेक्टर-14 के जांच अधिकारी ASI चिरंजीलाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर धारा 304,126(2), 3(5), 351(3) BNS का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा। घटनास्थल के एरिया में CCTV की फुटेज चेक की जा रही है। हालांकि अभी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। एक सप्ताह में तीसरी वारदात पंचकूला सेक्टर-20 और सेक्टर-14 के एरिया में आरोपियों के द्वारा एक सप्ताह में यह तीसरी वारदात है। आरोपियों ने इससे पहले सफाई कर लौट रही महिला व पीटीएम से लौट रही महिला के जेवर उतरवा लिए थे। पुलिस इन 3 युवकों को ट्रैस नहीं कर पा रही है।



