सोलन से रास्ता भटककर पंचकूला पहुंची युवती:मानसिक रूप से कमजोर, दुर्गा शक्ति टीम को मिली, सुरक्षित परिजनों से मिलवाया

हरियाणा के पंचकूला में हिमाचल प्रदेश से रास्ता भटककर पंचकूला पहुंच गई। पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए युवती को सुरक्षित उसके परिजनों से मिलवाया। पंचकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम व सेक्टर-1 पुलिस चौकी टीम ने इसमें अहम भूमिका निभाई। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि 28 दिसंबर की सुबह लगभग 9 बजे 25 वर्षीय युवती, जो सोलन (हिमाचल प्रदेश) की निवासी है, मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण घर से बिना बताए निकल गई थी। परिजनों द्वारा काफी तलाश किए जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। भटकते हुए मिली युवती पंचकूला में दुर्गा शक्ति टीम गश्त के दौरान सेक्टर-1 स्थित माजरी चौक पर एक युवती लावारिस अवस्था में भटकते हुए मिली। टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवती को सुरक्षित सेक्टर-1 पुलिस चौकी पहुंचाया। पूछताछ के दौरान युवती की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं पाई गई, जिस पर पुलिस ने संवेदनशीलता के साथ उनकी जानकारी एकत्र कर पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा युवती का पता लगाने के बाद उसके परिजनों से संपर्क किया गया। परिवार बोला- चल रहा इलाज परिजनों ने बताया कि युवती मानसिक बीमारी से ग्रसित है और उसका उपचार चल रहा है, साथ ही वह पहले भी घर से निकल चुकी थी। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवती को सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अपनी बेटी को सुरक्षित पाकर परिजनों ने पंचकूला पुलिस, विशेष रूप से दुर्गा शक्ति टीम और सेक्टर-1 चौकी इन्चार्ज राममेहर सिंह का आभार जताया।