पंचकूला नगर निगम वार्डबंदी में कांग्रेस की आपत्तियां खारिज:पूर्व चेयरमैन बोले : हाईकोर्ट में जाएंगें, बिना दूरूस्त किए नहीं होने देंगे चुनाव

पंचकूला नगर निगम चुनाव काे लेकर जारी ड्राफ्ट को अंतिम रुप देते हुए अब उसे ही फाइनल कर दिया गया है। ड्राफ्ट पर कांग्रेस सहित 10 आपत्तियां और सुझाव आए थे। जो डीसी के नेतृत्व में बनी एडहॉक कमेटी ने सभी को खारिज कर दिए हैं। नगर निगम चुनाव को लेकर हुए फाइनल नोटिफिकेशन के खिलाफ कांग्रेस ने अब हाईकोर्ट में जाने का फैसला कर लिया है। पूर्व चेयरमैन रविंद्र रावल ने बताया कि वे वार्डबंदी को बिना दुरूस्त करवाए चुनाव नहीं होने देंगे। बिल्कुल अव्यहारिक तरीके से चुनाव करने का प्रयास किया जा रहा है, जो गलत है। हरियाणा के पंचकूला की वार्डबंदी एडहॉक कमेटी के द्वारा फाइनल हो चुकी है। दावा किया गया कि प्रदेश भर में सबसे पहले वार्डबंदी कार्य पंचकूला में पूरा किया गया। लेकिन कांग्रेस ने अब 20 वार्ड में से 11 पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है। ये कहता है नियम ​एडवोकेट रविंद्र रावल ने बताया कि वैधानिक प्रावधानों के अनुसार वार्ड, जहां तक संभव हो, भौगोलिक रूप से सघन, सटे हुए होने चाहिए और भौतिक विशेषताओं, मौजूदा प्रशासनिक सीमाओं, संचार की सुविधाओं, सार्वजनिक सुविधा और प्लस 10 प्रतिशत के अनुमेय परिवर्तन के साथ लगभग समान जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए सीमांकित किए जाने चाहिए। भौगोलिक सघनता, निरंतरता और प्रशासनिक इकाइयों की समरूपता के सिद्धांतों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप तर्कहीन और खंडित वार्ड बने हैं।