पंचकूला पुलिस ने पकड़ा गैस सिलेंडर चोर गिरोह:2 गिरफ्तार, 21 सिलेंडर और वारदात मे प्रयोग ऑटो बरामद, पंजाब के रहने वाले

पंचकूला पुलिस ने गैस सिलेंडर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर न केवल सेक्टर-10 सिराज होटल में हुई चोरी का खुलासा किया, बल्कि उनसे पूछताछ करते हुए कई अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि सेक्टर-10 पुलिस चौकी में शिकायत मिली थी कि 23 नवंबर की रात दो अज्ञात चोरों ने सिराज होटल की बैकसाइड का ताला तोड़कर 6 गैस सिलेंडर चोरी कर लिए। होटल प्रबंधन द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद सेक्टर-5 थाने में तुरंत चोरी का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। पंजाब से पकड़े आरोपी चोरी के इस मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 को सौंपी गई। इंचार्ज मुकेश सैनी के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम ने सूचना के आधार पर 4 दिसंबर को प्रवीण सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी गांव सनोली, जिला मोहाली, पंजाब और आशीष मलिक पुत्र रामकर्ण मलिक निवासी देवा सोसाइटी, किशनपुरा ढकोली जिला मोहाली, पंजाब को गिरफ्तार किया। आरोपियों की गिरफ्तारी में सब-इंस्पेक्टर रवि कुमार, एएसआई सतीश और मुख्य सिपाही सुनील की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रिमांड में हुआ खुलासा डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि दोनों आरोपियों को 5 दिसंबर को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गैस सिलेंडर चोरी के कई मामलों में अपनी संलिप्तता कबूली। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 11 कमर्शियल गैस सिलेंडर, कई अन्य मामलों में चोरी किए गए 10 घरेलू गैस सिलेंडर, वारदात में इस्तेमाल किया गया एक ऑटो बरामद करने में सफलता पाई है।