चंडीगढ़ मार्का शराब-बीयर के साथ पंचकूला पुलिस ने पकड़ा तस्कर:करनाल का रहने वाला, छापेमारी में 31 पेटी बरामद, पूछताछ में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने चंडीगढ़ मार्का शराब के साथ कार को बरामद किया है। शराब तस्करी कर ले जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो करनाल का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पंचकूला के चंडीमंदिर थाना एरिया में पुलिस टीम ने शनिवार रात को सेक्टर-23 में घग्गर किनारे नाका लगाया। जहां पर टीम ने एक वैग्नार कार से शराब तस्करी कर ले जा रहे युवक को काबू किया। युवक की पहचान करनाल के कुंजपुरा थाना में आने वाले बड़ा गांव निवासी आनंद के तौर पर हुई है। पुलिस टीम के अनुसार कार की तलाशी ली गई तो उसमें से चंडीगढ़ मार्का रॉयल स्टैग शराब की 20 पेटी, 5 पेटी शराब अंग्रेजी मार्का 9 ONE WHISKY व 72 बीयर कैन वाइल्ड प्रीमियम मार्का बरामद हुई। आरोपी 300 शराब की बोतलें व 72 बीयर कैन को लेकर करनाल जा रहा था। बरामद की गई व्हिस्की पर कोई बैच नंबर दर्ज नहीं था। पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। चल रही है पूछताछ : ASI सुनील दत्त पंचकूला चंडीमंदिर थाना के जांच अधिकारी ASI सुनील दत्त के अनुसार करनाल के युवक को शराब के साथ पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है कि वो कहां लेकर आया था और कहा लेकर जा रहा था।



