पंचकूला में पुलिस ने चलाया 3 घंटे सर्च अभियान:संदिग्ध ठिकानों पर दबिश, 5 युवक पुलिस हिरासत में, 5 बाइक और 1 स्कूटी बरामद
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
पंचकूला में पुलिस ने रविवार को सुबह सर्च अभियान चलाया। पुलिस की सभी 5 क्राइम यूनिट्स ने एक साथ अचानक दबिश देकर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बड़ा अभियान चलाया। अभियान में 5 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के अनुसार ऑपरेशन के दौरान क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम ने आशियाना सेक्टर-26 व 28 में जाकर चेकिंग की और संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली। इसी तरह क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 ने राजीव कॉलोनी में सुबह-सुबह पहुंचकर गली-गली कड़ी निगरानी रखी। एएनसी टीम ने पिंजौर की बंगला बस्ती और कालका रेलवे स्टेशन में सघन जांच की, जबकि एवीटी स्टाफ ने आशियाना सेक्टर-20, गांव कुंडी और गांव फतेहपुर में तलाशी अभियान चलाया। कब्जे में ली 5 बाइक DCP क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज मनदीप सिंह की टीम ने खड़क मंगोली में दबिश देकर मौके पर मौजूद 5 संदिग्ध मोटरसाइकिलें वेरिफिकेशन के लिए कब्जे में ली। पुलिस ने दो संदिग्ध चोरों को काबू किया। पंचकूला सेक्टर-26 इंचार्ज इंस्पेक्टर दिलीप कुमार की टीम ने तीन संदिग्ध चोरों को पकड़ा है। सभी से पुलिस हिरासत के दौरान पूछताछ जारी है। एवीटी इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम ने एक संदिग्ध एक्टिवा भी बरामद की जिसकी नंबर प्लेट जाली पाई गई है। सभी वाहनों की जांच की जा रही है।



