पंचकूला पुलिस ERV के रिस्पांस टाइम में सुधार:पहले औसतन 10:35 मिनट, अब 8:05 मिनट में पहुंच रहीं, जनरल परेड में दिखा अनुशासन

पंचकूला पुलिस लाइन में सोमवार को जनरल परेड में डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने पुलिस बल की तैयारियों, अनुशासन और फिटनेस का विस्तृत निरीक्षण किया। परेड कमांडर एसीपी अजीत ने परेड की सलामी ली। परेड के दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने सटीक ड्रिल और अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत कर अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया। निरीक्षण के बाद डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने ईआरवी यूनिट के रिस्पांस टाइम की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों में पंचकूला पुलिस की ईआरवी टीम ने अपनी प्रतिक्रिया क्षमता में उल्लेखनीय सुधार किया है। जहां पहले ईआरवी का औसत रिस्पांस टाइम 10 मिनट 35 सेकेंड था, वहीं अब यह घटकर 8 मिनट 5 सेकेंड पर आ गया है, जो कि आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित मदद उपलब्ध करवाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है। ड्यूटी में दिखाएं पूरी अलर्टनेस इसी के साथ डीसीपी ने राइडर्स यूनिट से भी मुलाकात कर उन्हें ड्यूटी के समय पूरी अलर्टनेस बनाए रखने, संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में उपस्थिति और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राइडर्स पुलिस की “फास्ट मूविंग फ्रंट लाइन यूनिट” है, इसलिए उनकी सक्रियता सीधे सार्वजनिक सुरक्षा पर प्रभाव डालती है। लगाई सामूहिक दौड़ जनरल परेड के हिस्से के रूप में पुलिस बल ने फिटनेस के महत्व को दर्शाते हुए सामूहिक दौड़ भी लगाई। सभी अधिकारी और जवान दौड़ में शामिल हुए, जिससे यह संदेश दिया गया कि शारीरिक फिटनेस पुलिस सेवा का अभिन्न हिस्सा है। इस अवसर पर डीसीपी ने जवानों को फिटनेस, अनुशासन और टीमवर्क को अपनी दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाए रखने की सलाह दी।