पंचकूला में नए साल के जश्न पर पुलिस का आदेश:नशे में धुत हुए तो पॅब मालिक पहुंचाएंगे घर, महिलाओं के लिए डॉयल 112 रहेगी तत्पर

हरियाणा के पंचकूला में नए साल का जश्न पॅब मालिकों के लिए मुसीबत बनने वाला है। अगर कोई उनके पॅब में धुत हुआ और उनके पास ड्राइवर नहीं तो उसे घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पॅब संचालकों की रहेगी। इसके लिए पुलिस ने पहले पॅब संचालिकों को सूचित कर दिया है। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूदन ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान पंचकूला में अगर कोई महिला कहीं फंस जाती है तो उसे घर तक पहुंचाने के लिए पुलिस की डॉयल 112 सेवा तत्पर रहेगी। पुलिस की टीमें लगातार गश्त पर भी रहेंगी। महिलाएं रात को मदद के लिए डॉयल 112 पर कॉल कर सकती हैं। अगर किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार होता है तो उन्हें तुरंत मदद मिलेगी। 500 पुलिसकर्मी करेंगे गश्त पंचकूला शहर में किसी भी प्रकार के हुड़दंग से निपटने के लिए शहर करीब 500 पुलिसकर्मी गश्त पर रहेंगी। वहीं क्राइम ब्रांच को 2 टीमों में विभाजित कर उन्हें अलग-अलग एरिया में गश्त के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिससे की नए साल की रात को किसी भी प्रकार का कोई अपराध घटित न होने पाए। ड्रिंक एंड ड्राइव के लिए नाके पंचकूला पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव लोगों के लिए स्पेशल नाके लगाए हैं। जहां पर एल्कोसेंसर उनकी जांच होगी। वहीं ड्रिक कर ड्राइव करते पकड़े लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इसके अलावा दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की गाड़ियों की रैंडम तलाशी अभियान भी चलाया जाएगा। शहर में तैनात रहेंगी 29 राइडर शहर के 48 प्रमुख स्थानों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 29 राइडर, 12 पीसीआर तथा 19 ईआरवी लगातार गश्त पर रहेंगी ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। जिले में 500 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। एसीपी स्तर के अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, क्राइम ब्रांच प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पैनी नजर बनाए रखेंगे। मंदिर एरिया में रहेगी विशेष निगरानी माता मनसा देवी मंदिर एवं काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। यहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के दर्शन कर सकें।