पंचकूला पुलिस ने पकड़ी नशीली दवा की खेप:पंजाब के फिरोजपुर का तस्कर, ग्राहक को सप्लाई देने आया, एंटी नारकोटिक्स टीम ने दबोचा
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने नशीली दवा की खेप सप्लाई करने आए तस्कर को पकड़ा। आरोपी के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पंचकूला एंटी नारकोटिक्स टीम इंचार्ज PSI संजीव कुमार की टीम गश्त कर रही थी। 19 दिसंबर की रात करीब सवा 8 बजे टीम को सूचना मिली कि पंजाब का युवक नशीली दवाओं के साथ पंचकूला आ रहा है। पंचकूला सेक्टर-20 एरिया के कुंडी गांव में बने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास नाका लगाया। नाके पर तैनात टीम ने काले रंग की जैकेट में आए एक बाइक सवार को पूछताछ के लिए रोका। आरोपी ने खुद को पंजाब के फिरोजपुर में पीर इस्माइलपुर निवासी बलजिंद्र सिंह बताया। ट्रॉमाडोल की 1200 टैबलेट बरामद एंटी नारकोटिक्स की टीम ने युवक की पहचान होने पर तलाशी के लिए राजपत्रित अधिकारी ETO रमनजीत सिंह मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से मोबाइल फोन, 600 रुपए व एक कैरी बैग मिला। कैरी बैग को खोल कर देखा गया तो उसमें से 6 डिब्बे मिले, जिस पर ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड एक्सटेंडेड-रिलीज़ टैबलेट लिखा हुआ था। जांच में 120 पत्ते मिले, जिनमें 1200 टैबलेट थी। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज टीम ने तुरंत इसकी सूचना ड्रग्स कंट्रोलर प्रवीन कुमार को दी। प्रवीन कुमार ने फोटो देखकर बताया कि दवा एनडीपीएस एक्ट में आती हैं। कुछ दवा के ऐसे पत्ते भी मिले हैं, जिन पर बैच नंबर ही अंकित नहीं था। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया और सेक्टर-20 थाने लेकर पहुंची। जहां पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया।



