पंचकूला पुलिस ने घर पहुंचाई बोलने-सुनने में असमर्थ युवती:पुलिस को कागज पर लिखकर बताया पता, बिना बताए से निकलीं, 3 घंटे में तलाशी

हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने बोलने-सुनने में असमर्थ युवती को घर से निकलने के 3 घंटे में ही बरामद कर उसे सकुशल घर पहुंचाया। युवती सुबह 6 बजे घर से निकल गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पंचकूला के पिंजौर क्षेत्र से करीब 20 वर्षीय युवती सुबह करीब 6 बजे बिना किसी को बताए अचानक घर से निकल गई। परिजनों ने जब उसे घर पर नहीं पाया तो वे उसकी खोज में जुट गए। इसी दौरान पुलिस की ERV-520 टीम ने युवती को बरवाला क्षेत्र में सड़क किनारे अकेले घूमते हुए देखा। टीम ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन पता चला कि वह सुनने और बोलने में असमर्थ है, जिसके चलते उसकी पहचान और हालात जानना मुश्किल हो रहा था। कागज पर लिखा पता पुलिस टीम ने युवती की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उसे तुरंत बरवाला चौकी पहुंचाया, जहां चौकी इंचार्ज गुरपाल सिंह व उनकी टीम ने संवेदनशीलता के साथ युवती की सहायता का प्रयास शुरू किया। बातचीत में कठिनाई देखते हुए पुलिस ने उसे पेन और कागज दिया, ताकि वह लिखकर अपनी जानकारी साझा कर सके। युवती ने इशारों और लिखित रूप में अपने नाम और घर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण विवरण पुलिस को दिए। करीब 3 घंटे की खोजबीन और सत्यापन के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों का पता लगा लिया और उन्हें तुरंत चौकी बुलाया। युवती को सुरक्षित और सकुशल उसके परिवार के हवाले कर दिया गया।