पंचकूला RTA की कार्रवाई, 10 स्कूली बसों के चालान:बसों में नहीं मिले फर्स्ट एड किट, फिटनेस और इंश्योरेंस तक हो चुके एक्सपॉयर
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
हरियाणा के पंचकूला में वीरवार को आरटीए टीम ने स्कूली बसों की जांच की। सुरक्षा मानकों और यातायात नियमों की अवहेलना पाए जाने पर 10 स्कूली बसों के चालान किए गए, जिनमें से 3 बसों को इंपाउंड भी किया गया है। आरटीए पंचकूला के सहायक सचिव शम्मी शर्मा के नेतृत्व में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर ब्रिजेश, ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर सुभाष, मोहित लाकड़ा, रविंद्र और ट्रांसपोर्ट सब-इंस्पेक्टर संदीप की टीम द्वारा स्कूली बसों की चैकिंग की गई। जांच के दौरान फर्स्ट-ऐड किट के अभाव, फिटनेस और इंश्योरेंस समाप्त होने जैसी कमियों के कारण 10 स्कूली बसों का चालान किया गया तथा इनमें से 3 बसों को इंपाउंड किया गया। डीसी ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश वाहन पॉलिसी को लेकर डीसी ने निर्देश दिए थे कि नियमों को न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिसके बाद सहायक सचिव की टीम फील्ड में निकली और स्कूल बसों की जांच करवाई। सहायक सचिव शम्मी शर्मा ने कहा कि स्कूली बसों में सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन करना अनिवार्य है। बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा की स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए है कि वे अपनी बसों का संचालन केवल सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत ही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत स्कूली बसों का निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।



