पंचकूला में स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, दांत टूटे:पिता का होटल संभालता है युवक; भीड़ देखकर आरोपी फरार हुआ

पंचकूला में एक स्कूटी सवार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की शिकायत पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने आरोपी स्कूटी सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होटल से घर लौटते समय हुआ हादसा पंचकूला सेक्टर-17 क्षेत्र की राजीव कॉलोनी निवासी मनी कुमार सैनी ने बताया कि उसके पिता सेक्टर-17 में होटल चलाते हैं, जहां वह भी काम करता है। रात करीब 8 बजे वह होटल से घर लौट रहा था। जब वह विजिलेंस थाने के पास पहुंचा, तो पीछे से एक स्कूटी सवार ने उसे टक्कर मार दी। चेहरे और सिर पर लगी चोटें, दांत भी टूटे टक्कर लगने से मनी कुमार सड़क पर गिर गया और उसके चेहरे व सिर पर गंभीर चोटें आईं। गिरने के दौरान उसके दांत भी टूट गए। घटना के समय उसका भाई सोनू सैनी भी मौके पर पहुंच गया। भीड़ जुटती देख स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया। घायल को तुरंत सेक्टर-6 अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। फिलहाल वह अपने दांतों का इलाज निजी अस्पताल में करवा रहा है। आरोपी की पहचान सागर के रूप में हुई बाद में जांच के दौरान पता चला कि स्कूटी सवार सेक्टर-17 की अल्फा सोसाइटी का रहने वाला सागर है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द होगी गिरफ्तारी: एएसआई सेक्टर-14 थाना पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर धारा 281, 125(A), 125(B) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी स्कूटी सवार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।