पंचकूला में दुकानदार और उसकी पत्नी पर हमला:धमकी की शिकायत देने पर भड़के पड़ोसी, तेजधार हथियार लेकर पहुंचे घर

पंचकूला जिले में काली गाड़ी में आए बदमाशों ने दुकानदार पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे दुकानदार घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पिंजौर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोहगढ़ गांव निवासी भूपिंद्र ने बताया कि उसकी गांव में घर के बाहर ही दुकान है। वह 2 दिसंबर की शाम को अपनी दुकान पर बैठा था। गुरजीत सिंह ने वहां आकर अपनी गाड़ी हमारी दुकान की सीढ़ियों पर चढ़ा दी। गाड़ी से बहार निकलते ही मेरे साथ गाली-गलौच की और जान से मारने कि धमकी दी और फिर वहां से चला गया। उसके बाद हमने अपनी दुकान बंद कर दी और घर के दरवाजे लगा लिए। कुछ देर बाद वो अपनी टू व्हीलर पर फिर हमारे घर के बहार आकर गालियां देकर गया। हमने जिसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। गुरजीत 3 अक्टूबर को फिर से अपने भाई के साथ वहां पर आया। गुरजीत सिंह और उसका छोटा भाई बहादुर सिहं हाथ मे तेजदार हथियार लेकर हमारे घर में घुस आए। गुरजीत सिंह ने जान से मारने के इरादे से हमला किया। जिसमें भूपिंद्र सिहं जख्मी हो गया। बीच-बचाव करते समय भूपिंद्र सिंह की पत्नी रुपिन्द्र कौर भी जख्मी हो गई। हमले के बाद आरोपी अपने साथी की काली गाड़ी में सवार होकर वहां से भाग गए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज : ASI रोशनलाल पिंजौर थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI रोशनलाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर उन्होंने धारा 115(2), 351(2), 3(5), 333 BNS 2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।