हरियाणा सुशासन दिवस पर पंचकूला में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम:CM नायब सैनी होंगे मुख्यातिथि, 13 अधिकारियों को मिलेगा फ्लैगशिप अवार्ड
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
हरियाणा के पंचकूला में 25 दिसंबर को आज सुशासन दिवस पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। PWD रेस्ट हाउस में होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। पंचकूला में होने वाले कार्यक्रम में आज 13 अधिकारियों को फ्लैगशिप अवार्ड दिया जाएगा। हरियाणा में राजस्व विभाग के पेपललैस रजिस्ट्री के लिए आईटी जीएम संदीप सिंह, चीफ स्टाम्प ऑफिसर शिशन सिंह, सीनियर साफ्टवेयर डेवलपर नीतेश कुमार व रविंद्र प्रकार सिंह को सम्मानित किया जाएगा। लाडो लक्ष्मी योजना के लिए सेवा विभाग की कंसलटेंट श्रुति शर्मा को सम्मानित होंगे। हाऊसिंग विभाग के लाईसेंसी कालोनियों में गरीब तबके के लिए घर व फ्लैट योजना के लिए एडिशन डायरेक्टर रूचि बेदी, एटीपी अमन गोदारा, अर्बन इकॉनोमिक एक्सपर्ट महेंद्र सिंह व स्टेट फाइनेंस एक्सपर्ट हरप्रीत को सम्मानित किया जाएगा। वहीं हारट्रोन विभाग को ट्रांसफोर्मिंग स्किल के लिए कोर्डिनेटर मुकेश कुमार, कंसलटेंट पुलिन सिंह, प्रोग्रामर प्रेरणा सुनेजा व डीईओ कपिल कुमार को सम्मानित किया जाएगा। इन्हें मिलेगा हरियाणा राज्य पुरस्कार



