पंचकूला पंचकर्मा केंद्र में स्टीमर लीकेज, थेरेपिस्ट झुलसी:6 माह पहले लिखा था आयुष अधिकारी को पत्र, 41 लाख का बजट पास लेकिन खर्च नहीं
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
पंचकूला के सेक्टर-9 के गवर्नमेंट आयुर्वेदिक पंचकर्मा सेंटर में अभी स्टीमर फटने से थेरेपिस्ट कल्पना झुलस गई हैं। उन्हें सेक्टर-6 के जरनल अस्पताल लेकर गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार उसके दोनों पैर व पेट का कुछ हिस्सा झुलसा हुआ है। पंचकूला में सेक्टर-9 के गवर्नमेंट आयुर्वेदिक पंचकर्मा सेंटर में ढकौली निवासी कल्पना वर्मा बतौर थेरेपिस्ट तैनात हैं। स्टीमर लीकेज के कारण कल्पना वर्मा दोपहर के समय झुलस गई। जिससे सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार कल्पना करीब 20 प्रतिशत झुलस गई है। बताया जा रहा है कि पंचकर्मा सेंटरों में स्टीमर खराब हालात में हैं। पहले अंबाला सिटी के पंचकर्मा सेंटर में भी स्टीमर फटने से थेरेपिस्ट सुजाता झुलस गई थी। 22 मई को लिखा था पत्र स्टीमर को पंचकर्मा सेंटर के स्टाफ की ओर से जिला आयुष अधिकारी को पत्र लिखा गया था। जिसमें बताया गया था कि अस्पताल का स्टीमर जब गर्म होकर सीटी बजाता है तो मरीज डर जाते हैं। वहीं कमरे के अंदर उसके भॉप के कारण वातावरण गर्म हो जाता है। इसलिए इसे बाहर शिफ्ट किया जाना ही सुरक्षित होगा। लेकिन साढे 6 माह के बावजूद इस प्रकार ध्यान नहीं दिया गया और हादसा हो गया। हादसे की करेंगे जांच : डा. मिश्रा जिला आयुष अधिकारी डा. दिलीप मिश्रा ने बताया कि जिस स्टीमर से हादसा हुआ है, वो साल 2024 में ही लगाया गया था। नए स्टीमर से किस प्रकार लीकेज हुआ है, इसकी जांच करवाई जाएगी। स्टाफ की ओर से पत्र मुझे लिखा गया था। जिस पर कार्य करते हुए इसके लिए 41 लाख रुपए का बजट भी पास करवाया गया है। पैसा अभी PWD विभाग के पास है, जिस पर शीघ्र ही कार्य शुरू करवाने के लिए लिखा जाएगा।



