पंचकूला में रेहड़ी वाले से 80 हजार रुपए का फ्रॉड:पेटीएम बॉक्स का रेंट 1 रुपए करने का झांसा, फोन लेकर ट्रांसफर कर ली रकम

हरियाणा के पंचकूला में साइबर ठग ने रेहड़ी वाले के साथ 80 हजार रुपए का फ्रॉड कर दिया। फ्रॉड होने का पता लगाने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया है। चंडीकोटला निवासी प्रेमपाल ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में धर्मपुर सहोरा गांव का रहने वाला है। वहं चंडीकोटला फाटक पर छोले कुल्चे की रेहड़ी लगाता है।3 दिसंबर को रेहडी पर व्यक्ति आया, जिसने कहा कि वह पेटीएम से आया है। पेटीएम बॉक्स का 119 रुपये रेंट कटता है, वह उसे एक रुपया महीना कर देगा। जिस के लिये पेटीएम पर एक रुपया डालना होगा। पीड़ित ने अपने मोबाइल से अपने क्यूआर कोड पर स्कैन किया तथा एक रुपया डाल दिया। सेटिंग करने के बहाने की रकम ट्रांसफर पीड़ित ने जब अपना पासवार्ड अपने फोन में डाला तो उस व्यक्ति ने पासवर्ड देख लिया। उस के बाद आरोपी ने पीड़ित का फोन यह कहकर मांग लिया कि वह अब फोन में एक रुपये वाली सेटिंग करेगा। पीड़ित ने फोन दिया तो उसने अपने मोबाइल पर 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित इस दौरान कस्टमर संभालने में व्यस्त हो गया तथा आरोपी फोन लौटाकर वहां से चला गया। उसके बाद मैंने फोन चेक किया तो उसमें 80 हजार रुपए ट्रांजेक्शन मिला। कॉल किया तो नंबर ब्लॉक कर दिया पीड़ित ने आरोपी को कॉल किया लेकिन उसने फोन का दिया। आरोपी को मैसेज भेजा कि पैसा लौटा दो, नहीं तो पुलिस में शिकायत करेगा तो उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। आरोपी ने उससे धोखे में रखकर उसके साथ ठगी कर दी। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी की तलाश चल रही है।