पंचकूला में नाबालिग से ममेरे भाई ने किया रेप:शादी का झांसा देकर घर से ले गया, यूपी का रहने वाला परिवार

पंचकूला पुलिस ने एक 16 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी पीड़िता का रिश्ते में ममेरा भाई लगता है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर पूछताछ कर रही है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि 8 दिसंबर को पीड़िता के पिता ने सेक्टर-2 पुलिस चौकी में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनकी बेटी 4 दिसंबर से लापता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। महिला सेल की इंचार्ज पूजा के नेतृत्व में की गई जांच में यह तथ्य सामने आया कि किशोरी को उसके मामा का लड़का शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। आरोपी ने अलग-अलग स्थानों पर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। 26 दिसंबर को किशोरी बरामद डीसीपी ने आगे बताया कि पीड़िता के बयान 26 दिसंबर को पुलिस के समक्ष और 27 दिसंबर को कोर्ट में दर्ज करवाए गए। कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए पीड़िता की काउंसलिंग भी करवाई गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 27 दिसंबर को ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137, 87, 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत कड़ा मामला दर्ज किया गया है। यूपी के हैं दोनों परिवार जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि दोनों परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और वर्तमान में पंचकूला के अलग-अलग क्षेत्रों में निवास रह रहे हैं। पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपी से उन ठिकानों और अन्य साक्ष्यों के बारे में पूछताछ कर रही है जहां वह किशोरी को लेकर गया था। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता का संदेश डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि समाज में इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए अभिभावकों और बच्चों का सतर्क रहना बेहद जरुरी है। मेरी आम जनता से अपील है कि किसी पर भी, चाहे वह कितना ही करीबी क्यों न हो, आंख मूंदकर विश्वास न करें। बच्चों से संवाद बढ़ाएं और किसी भी अनहोनी की स्थिति में तुरंत पुलिस का साथ लें। साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे के ऐसे मामलो में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसे अपराधियों के लिए एक कड़ा सबक बन सके।