पंचकूला में अवैध माइनिंग में शामिल 2 वाहन पकड़े:खनन विभाग को सूचित किया, अब होगा जुर्माना, 10 दिन में पकड़ चुके 18 वाहन

पंचकूला पुलिस ने अवैध खनन गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में बुधवार को कार्रवाई करते हुए अपनी सख्ती एक बार फिर स्पष्ट कर दी। पुलिस टीम द्वारा रायपुर रानी थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को संदिग्ध अवस्था में खनन सामग्री ले जाते हुए पकड़ा गया। डीसीपी सृष्टि गुप्ता के अनुसार मढ़ावाला क्षेत्र में तैनात पुलिस टीम ने एक टिप्पर को रोककर जांच की, जिसमें भी अवैध रूप से भरी खनन सामग्री पाई गई। अवैध माइनिंग न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि पर्यावरण और स्थानीय संरचना पर भी गंभीर प्रभाव डालती है, इसलिए इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खनन विभाग को किया सूचित पुलिस टीम ने अवैध तौर पर खनन कर सामग्री ले जा रहे दोनों वाहनों की बरामदगी के तुरंत बाद पुलिस ने माइनिंग विभाग को पूरे मामले की सूचना भेज दी है, ताकि विभागीय अधिकारियों द्वारा आगे की कार्रवाई की जा सके। खनन विभाग की ओर से अब दोनों वाहन मालिकों पर जुर्माना किया जाएगा। अगर उनकी ओर से जुर्माना जमा नहीं करवाया जाता है तो विभाग इसमें एफआईआर दर्ज करवा सकता है।