पंचकूला में वैल्डर को फूफा बनाकर ठगा:अकाउंट में पैसे की फर्जी स्लिप भेजी, फिर परिचित के खाते में करवाए ट्रांसफर
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
पंचकूला में वैल्डिंग का काम करने वाले व्यक्ति को साइबर ठगों ने फूफा बनाकर ठग लिया। ठगों ने पीड़ित से करीब 2.50 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचकूला के कालका की गुरबक्श कालोनी निवासी पंकज सैनी ने बताया कि वह वैल्डिंग का काम करता है। उसके पास एक वॉटसएप काॅल आई। वॉटसअप काॅल करने वाले पूछा कि मुझे पहचानो, मैं कौन बोल रहा हूं। मैंने कहा कि यह तो दीपक की आवाज लग रही है। फाेन करने वाले ने कहा कि बिल्कुल सही पहचाना फूफा जी। दीपक बनकर बात कर रहे शख्स ने कहा कि फूफा जी, घर पैसे भेजता हूं लेकिन पैसे नहीं बचते। मैं अब आपको पैसे भेजूंगा, आप बाद में मुझे दे देना। साढे 9 लाख की फर्जी रसीद भेजी उसके बाद मेरे पास साढे 9 लाख रुपए की रसीद भेजकर कहा कि आपके खाते में 24 घंटे में पैसे आ जाएंगें। जिसके 2 घंटे बाद ही मुझे फोन कर कहा कि मुझे जिस एजेंट ने कनाडा भेजा था, उसकी मां बीमार है। उस एजेंट के खाते में ढाई लाख रुपए भेज दो। मेरे पैसे में से आप काट लेना। मैंने उसके द्वारा बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। बाद में पैसे नहीं आए तो दीपक बना युवक फर्जी निकला। चल रही है जांच: SI देशराज साइबर थाना पुलिस के जांच अधिकारी SI देशराज ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, उनकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों तक उनकी टीम पहुंच जाएगी।



