पंचकूला में उपचार के बहाने महिला से उतरवाए जेवर:कोठियों में करती है सफाई का काम, विद्या से ठीक करने के नाम पर बहकाया

हरियाणा के पंचकूला में महिला का उपचार करने के बहाने से बदमाशों ने जेवर उतरवा लिए। जेवर उतरवाने के बाद बदमाश जेवर लेकर खिसक गए। पीड़िता ने सेक्टर-14 थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पंचकूला के सेक्टर-16 बुढ़नपुर निवासी महिला रामदेवी ने बताया कि वह सेक्टर-10 की कोठियों में साफ-सफाई कर अपना जीवन यापन कर रही है। हर रोज की तरह वह 27 नवंबर को अपने काम से फारिग होकर शाम-4 बजे व घर लौट रही थी। जब वह सेक्टर-16 में शराब के ठेके के नजदीक पहुंची तो वहां पर तीन नौजवान लड़के उसे मिले। उन में से एक ने उससे कहा कि आंटी आप बीमार लग रही हो। आप हमारे साथ यहां से चलो, हम आपकी बीमारी को ठीक कर देंगे। महिला को एकांत में ले गए महिला उनकी बातों में आ गई और उनके पीछे–पीछे चल दी। जब हम सेक्टर 15 -16 की रेड लाइट्स के नजदीक आए तो वे महिला को एकांत में ले गए। उन्होंने महिला से कहा कि हम अपनी विद्या से आपकी बीमारी को ठीक कर देंगे। आप अपने सोने की चैन, कानों के कुंडल, चांदी की दो पायल को अपने शरीर से उतारकर अपने पर्स में रख लो क्योंकि आप अगर गहने पहन कर रखोगी तो हमारी विद्या काम नहीं करेगी। महिला ने गहने व 1150 रुपए अपने पर्स में रख लिए। थोड़ी देर में वे लड़के एक-एक करके वहां से खिसक लिए। जब मैंने देखा तो मेरे गहने व रुपए चोरी हो चुके थे। उन तीनों लड़को में से किसी ने मेरे गहने चोरी कर लिए हैं चल रही है तलाश: ASI चिरंजीलाल पंचकूला सेक्टर-14 थाना के जांच अधिकारी ASI चिरंजीलाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल वे घटनास्थल के आसपास वाले एरिया में सीसीटीवी चेक कर रहे हैं। महिला के द्वारा बताए गए युवकों के हुलिए वाले आरोपियों की तलाश चल रही है।