पंचकूला के मोरनी में पहाड़ी से गिरा युवक:पैर फिसलन से गिरा, सिरसा का रहने वाला, दोस्तों के साथ आया शादी समारोह में आया
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
हरियाणा के पंचकूला में पहाड़ी से गिरने के कारण युवक की मौत हो गई। मृतक सिरसा जिले के मंडी डबवाली का रहने वाला है। परिवार के लोग अभी यहां पर पहुंचे हैं, जिनसे पुलिस बातचीत कर रही है। सिरसा के मंडी डबवाली में न्यू राजीव नगर निवासी जसबीर 1 दिसंबर की रात को शादी समारोह में शिरकत करने के लिए पंचकूला के रामगढ़ में आया था। शादी समारोह में उसके दोस्त भी उसके साथ आए थे। रामगढ़ शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद युवक अपने दोस्तों के साथ मोरनी हिल्स की तरफ चला गया। जहां पर उन्होंने एक होटल में कमरा बुक करवाया था। होटल तक जाते समय रास्ते में गाड़ी रोक कर सड़क किनारे बाथरूम करने लगा। बाथरूम करते समय पैर फिसलने से युवक सैंकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा। रात के समय हुआ हादसा हादसा होने पर युवक के दोस्तों ने माेरनी चौकी पुलिस को सूचित किया गया। हादसा रात के समय होने के कारण सर्च अभियान चलाया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार को दमकल विभाग की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक को गहरी खाई से निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों के नहीं दर्ज हुए हैं बयान : SHO चंडीमंदिर थाना पुलिस के एसएचओ रामपाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन अभी आए हैं। उन्हें मौका दिखाया गया है। अभी उन्होंने किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया है उनकी शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



