पंचकूला में अवैध पिस्टल के साथ युवक पकड़ा:क्राइम ब्रांच टीम की कार्रवाई, बैरल खाली, जेब से 2 कारतूस बरामद

हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ काबू किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 2 कारतूस भी बरामद किए हैं। पंचकूला सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचकूला क्राइम ब्रांच-19 टीम SI रवि के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि सेक्टर-17 निवासी एक युवक सेक्टर-15 की बूथ मार्किट में अवैध हथियार के साथ खड़ा हुआ है। टीम ने सूचना मिलते ही बूथ मार्केट पहुंची व एक युवक को शक के आधार पर काबू किया। काबू किए गए युवक की पहचान राजीव कालोनी सैक्टर 17 पंचकुला निवासी अमन के तौर पर हुई। क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने जब अमन की तलाशी ली तो जींस की दाहिनी साइड से अवैध पिस्टल बरामद हुआ। जिसको खोलकर चैक करने पर बैरल खाली मिली। अमन की पैंट की दाहिनी जेब से दो कारतूस बरामद हुए। चल रही है पूछताछ : जांच अधिकारी पंचकूला सेक्टर-14 के जांच अधिकारी रामनिवास ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 25 (1B)A-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी से पूछताछ चल रही है। पता लगाया जा रहा है कि वह कहां से हथियार लेकर आया था।