कनाडा PR के नाम पर पंचकूला के युवक से फ्रॉड:पिता-पुत्र व पत्नी ने ठगे 35 लाख रुपए, फर्जी दस्तावेज देकर किया पीड़ित को गुमराह
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
पंचकूला के युवक से पंजाब के जीरकपुर निवासी परिवार ने कनाडा में पीआर दिलवाने के नाम पर फ्रॉड कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पंचकूला सेक्टर-5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचकूला सेक्टर-2 निवासी हरजीत ने बताया कि उसका बेटा कनाडा में 4 साल जॉब के बाद जून 2024 में घर लौटा था। जीरकपुर के शिवालिक विहार निवासी पवन नेहरू ने उन्हें बताया कि कनाडा में उसके अच्छे लिंक हैं। वह उनके बेटे को कनाडा में पीआर दिलवा सकता है। पवन नेहरू ने बार-बार उनके घर आया व भरोसा दिलाने लगा कि वह पहले भी काफी लोगों को कनाडा में पीआर दिलवा चुका है। फेक डाॅक्यूमेंट दिखाकर लिए 31 लाख रुपए पीड़ित हरजीत ने बताया कि पवन नेहरू ने एक दिन उन्हें कुछ डॉक्यूमेंटस दिखाए व कहा कि उनकी कंपनी विदेश मंत्रालय के अधीन रजिस्टर है। अगर वे 31 लाख रुपए का इंतजाम कर लें तो बेटे को पीआर दिलवा सकते हैं। अचानक से 31 लाख रुपए उनके पास नहीं थे। 20 लाख रुपए उनके पास थे तथा 11 लाख रुपए उन्होंने अपने दोस्त से उधार लिए। जिसके बाद पवन नेहरू, उनकी पत्नी नेहा नेहरू व बेटा शुभम नेहरू उनके घर आए व पैसे लेकर गए। जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें फेक दस्तावेज दिखाए व कहा कि वीसा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें पता लगा कि उनकी कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जिसके बाद उन्होंने वापस वापस मांगे तो पैसे वापस देने से मना कर दिया। चल रही है जांच : SI बिजेंद्र पंचकूला सेक्टर-5 थाना के जांच अधिकारी SI बिजेंद्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर धारा 316(2), 318(4), 61(2) BNS वा 24 IMMIGRATION ACT 1983 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



