पंचकूला में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत:बिहार का रहने वाला, राजमिस्त्री का करता था काम, 2 बच्चों का पिता
- Admin Admin
- Dec 24, 2025
हरियाणा के पंचकूला में ट्रक की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत हो गई। मृतक बिहार के सारन जिले का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिहार के सारन जिले के भबनगांव निवासी अयूब अंसारी ने बताया कि उसके ताऊ का लड़क नसरूद्धीन पंचकूला में 4 माह से राजमिस्त्री का काम करता था। अब वह वापस बिहार जा रहा था। रात को समय पंचकूला में कालका से जीरकपुर को जाने वाली सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। अयूब अंसारी के अनुसार मृतक नसरूद्धीन शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे हैं। मृतक के परिवार बिहार में ही रहता है। आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया था। जो हिमाचल के सोलन जिले में डोलरू गांव का रहने वाला कर्मचंद है। कर लिया है मामला दर्ज : ASI राजीव चंडीमंदिर थाना के जांच अधिकारी ASI राजीव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी वाहन ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ब्यान अजाने अयूब अंसारी पुत्र रोजादीन अंसारी वासी गांव भबनगांव थाना छोटा नया गांव (बडा सोनपुर) जिला सारन, बिहार मो0न0 8968719620/6284805519 ब्यान किया कि मै उपरोक्त पते का रहने वाला हूँ और वैलडिंग का काम करता हूँ। नसरुदीन पुत्र सराजुदीन वासी गांव मुरथान (परमानन्दपुर) थाना सोनपुर जिला सारन मेरे बडे पापा (ताऊ) का लडका था जो चार भाई थे। नसरुदीन दुसरे नम्बर का था। नसरुदीन के पास एक लडका व एक लडकी है। नसरुदीन देहाडी मजदुरी के लिये करीब 3-4 महिने पहले काम के लिये पंचकूला, हरियाणा में आया था जोकि काम के सिलसिले में गांव के और भी कई व्यक्ति पंचकूला आये हुये थे। मैं अपने व मेरा भाई सोकत अली परिवार सहीत, म0न0 61-संजय गांधी नगर ( 1व 2 नम्बर गली के बीच), फौकल पवाईट चौंक, जलन्धर में रहते है। आज सुबह के समय मुझे मेरे ताऊ के लडके मेनूदीन से बजरिया फोन पर सुचना प्राप्त हुई कि नसरुदीन का कल दिनांक 22.12.2025 को रात के समय पंचकूला में कालका से जीरकपुर को जाने वाली सडक पर टौल पार करके ट्रक द्वारा एक्सिडेन्ट किया गया है जो इस एक्सिडेन्ट में नसरुदीन की मौत हो गई है। हमें आने में समय लगेगा आप वहां पहुँचकर कार्यवाही करवायें। जो सुचना पाकर मैं अपने सौकत अली व अपने अन्य परिवार के सदस्यों सहित पंचकूला पहुंचा जहां पर मुझे पता चला की मेरे भाई की मौत ट्रक न0 HP-64-3406 के चालक कर्मचन्द पुत्र सन्नराम वासी गांव डोलरु, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश ने अपने ट्रक को गफ्लत, लापरवाही व तेज रफ्तारी से चलाकर मेरे भाई का एक्सिडेन्ट किया है जो इस एक्सिडेन्ट में लगी चोटों के कारण मेरे भाई की मौत हो गई है जो ट्रक चालक के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जाये। ब्यान लिखा दिया, सुन लिया समझ लिया ठीक है। SD/- अयुब अंसारी Attested ASI राजीव कुमार 904/पंचकुला PS CHM,PKL Date 23/12/2025 कार्यवाही पुलिसः-कल दिनांक 22.12.2025 को समय करीब 8.00 बजे रात्री को थाना सुचना प्राप्त हुई की कालका से जीरकपुर जाने वाली रोड पर सुरजपुर टौल पार पहला औवरब्रीज पार करके एक व्यक्ति का ट्रक द्वारा एक्सीडेंट किया गया है जिस सूचना पर मन स0उ0नि0 मौका पर पहुंचा जहां पर ई.आर.वी 709 के मुलजमान द्वारा बतलाया गया कि जिस व्यक्ति का एक्सिडेन्ट हुआ है उसको एम्बुलैन्स का ईन्तजाम करके सिविल हस्पताल सैक्टर-06, पचंकूला पहुंचाया गया है। उसके पश्चात मन स0उ0नि0 सिविल हस्पताल पहुंचा जहां पर मृतक पहचान हेतू उसके पहने कपडों में से मृतक का आधारकार्ड प्राप्त हुआ जिसमे मृतक का नाम नसरुदीन पुत्र वासी मुरथान (परमानन्दपुर), सोनपुर, सहारण, बिहार अंकित है। उसके पश्चात पहनी पैन्ट की जेब से कुछ कागजात पर मोबाईल नम्बर लिखे मिले जिनपर सम्पर्क किया गया और मृतक के परिजनों को घटना बारे अवगत करवाया गया । उसके पश्चात आज सुबह समय करीब 7.02 AM पर मो0न0 7004520350 से मन स0उ0नि0 के मो0न0 9996999917 पर फोन प्राप्त हुआ की नसरुदीन मेरे पिता जी थे जो देहाडी मजदुरी के लिये पंचकूला, हरियाणा गये हुये थे हमें सुचना प्राप्त हुई है कि मेरे पिता जी का वहां पर एक्सिडेन्ट हो गया है जो हमे आने में काफी समय लगेगा मेरे चाचा अयूब अंसारी व शोक्त अली अंसारी वहीं पंजाब में रहते है वह कार्यवाही के लिये आपके पास आ रहे है जो आज मन स0उ0नि0 मय सि० कपील न० 981 थाना के बाहर मौजुद था कि इसी समय अयूब अंसारी अपने रिश्तेदारों सहीत मुलाकी हुआ जिसमे मन स0उ0नि0 को अपना उपरोक्त ब्यान अंकित करवाया जिसने अपने ब्यान को ठीक मानते हुये अपने हस्ताक्षर बा हरफ हिन्दी किये जिनकी मेरे द्वारा तस्दीक की गई जो ब्यान बाला उपरोक्त जो जुर्म धारा 281,106 भा0न0स0 का घटीत होना पाया जाने पर लेख लिखकर बाराये अंकित सि0 कपील कुमार न0 981 को थाना भेजा जा रहा है, बाद अंकित अभियोग नम्बर मुकदमा से सुचित किया जाये। मन स0उ0नि0 मय वारसान को साथ लेकर बराये कार्यवाही 194 भा0न0स०स० रवाना सिविल हस्पताल सैक्टर-06, पंचकूला का होत हूँ। अजः-थाना चण्डीमन्दिर, पंचकूला (स0उ0नि0 राजीव सिंह) थाना चण्डीमन्दिर, पंचकूला ।दिनांक 23.12.2025 AT 6.40 PM थाना की कार्यवाही - दरखास्त बदस्त सि0 कपिल कुमार 981 /PKL के थाना मे प्राप्त होने पर दरखास्त के सार से जुर्म जेर धारा 281,106(1) BNS का घटित होना पाया जाने पर मुकदमा नं0- 509 दिनांक 23.12.2025 धारा 281,106(1) BNS थाना चण्डीमंदिर



