पंचकूला में कार की टक्कर से हेल्पर घायल:टांग में हुआ फ्रैक्चर, घर से जॉब के लिए निकला, सामने से मारी कार ने टक्कर
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
पंचकूला में ड्यूटी पर जा रहे कंपनी हेल्पर को कार ड्राइवर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके पंचकूला के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पंचकूला के खेड़ी गांव निवासी यासीन ने बताया कि वह भगवासपुर गांव की एक कंपनी में बतौर हेल्पर कार्यरत है। वह कंपनी में ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। जब वह सुबह साढे 7 बजे गांव बतौड़ पीर बाबा के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी उसे उपचार के लिए PHC बरवाला लेकर चले गए। जहां पर डाक्टर साहब ने प्राथमिक उपचार के बाद मुझे सरकारी हस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला का रेफर कर दिया। पंचकूला अस्पताल में आकर मुझे पता चला की मेरी दाहिनी टांग मे फ्रैक्चर है। जिसके लिए डॉक्टर आज आपॅरेशन करेंगे। कर लिया है मामला दर्ज: जांच अधिकारी पंचकूला के रायपुररानी थाना के जांच अधिकारी लवनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी कार ड्राइवर की तलाश चल रही है। जल्द ही आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



