रोहतक बॉडीबिल्डर मर्डर केस में 2 आरोपी कर्नाटक से अरेस्ट:डीजीपी ने पोस्ट में लिखा- सालों तक जेल में सड़ेंगे; धनखड़ खाप की महापंचायत आज
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
रोहतक के गांव हमायुंपुर निवासी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं छह बार के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रोहित धनखड़ की भिवानी में हुई निर्मम हत्या को लेकर आज धनखड़ खाप की महापंचायत होगी। इससे पहले ही पुलिस ने इस केस में फरार चले रहे दो मुख्य आरोपियों को कर्नाटक के बंगलुरू से अरेस्ट कर लिया है। डीजीपी ओपी सिंह ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दी। लिखा- दो मुख्य हत्यारे बेंगलुरु से गिरफ्तार। सीआईए भिवानी को बधाई। शेष भी जल्दी ही धरे जाएंगे। सालों जेल में सड़ेंगे। #RIPRohitDhankhad उधर, आज होने वाली खाप पंचायत में धनखड़ खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह के नेतृत्व में 4 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें रोहित की हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने और आगे की रणनीति पर चर्चा होनी थी। मगर, इससे पहले ही डीजीपी की ओर से दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है। बता दें कि रोहित धनखड़ अपने दोस्त गांव बौंदकला निवासी जतिन के साथ 28 नवंबर को उसकी बहन की ननद की शादी में शगुन डालने भिवानी गया था। शादी समारोह के दौरान तिगड़ाना से बारात आई, जिसमें कुछ युवकों के साथ कहासुनी और बाद में उन्हीं युवकों ने रास्ता रोककर रोहित के साथ मारपीट करते हुए अधमरा कर दिया। रोहित ने इलाज के दौरान पीजीआई में दम तोड़ दिया। महापंचायत में विचार विमर्श के बाद होगा कोई निर्णय रोहित धनखड़ की हत्या पर धनखड़ खाप, सामाजिक संगठन और 36 बिरादरियों के प्रतिनिधियों ने शोक प्रकट किया। राष्ट्रीय धनखड़ खाप के आह्वान पर महापंचायत बुलाई, जिसमें हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सभी धनखड़ खापें, सामाजिक संगठन, प्रतिष्ठित समाजसेवी और युवा पीढ़ी शामिल होगी। महापंचायत में विचार विमर्श के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। डीजीपी ने एक सप्ताह का मांगा था समय रोहित धनखड़ का परिवार व पंचायत के सदस्य 9 दिसंबर को चंडीगढ़ में डीजीपी ओपी सिंह से मिले थे। परिवार ने हत्या से जुड़े सभी तथ्य, संदेह और जांच में आ रही बाधाओं को विस्तार से रखा था। डीजीपी ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह में आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। इसको लेकर भी महापंचायत में चर्चा की जाएगी। रोहित धनखड़ के परिवार को न्याय दिलाने के लिए बनाएंगे निर्णायक रणनीति महापंचायत के दौरान राष्ट्रीय धनखड़ खाप के नेतृत्व में हरियाणा की 12 धनखड़ खाप, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सभी धनखड़ खापें, 36 बिरादरियों के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, वरिष्ठ समाजसेवी तथा रोहित धनखड़ का परिवार एक मंच पर इकट्ठा होकर आगे की निर्णायक रणनीति तय करेंगे। रोहित धनखड़ को न्याय दिलाने की यह सामूहिक मुहिम चलाई जाएगी।



